राजस्थान की शॉकिंग खबर: शादी के अगले दिन मायके गई दुल्हन, दूल्हे ने उठाया सबकुछ खत्म करने वाला कदम

रुपए देकर लाया दुल्हन शादी के दूसरे दिन गई मायके तो वापस नहीं आई। तनाव के चलते युवक ने किया सुसाइड पड़ोसियों ने नही देखी आजतक दुल्हन की शक्ल

rohan salodkar | Published : Apr 22, 2022 5:49 AM IST / Updated: Apr 22 2022, 11:29 AM IST

सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है गुरुवार रात को शहर की सारण की गली में एक युवक ने घर पर ही फंदा डालकर सुसाइड कर लिया।मृतक शुभम सोढाणी की शादी 9 अप्रेल को  हुई थी। जिसकी दुल्हन अगले दिन ही मायके चली गई थी। जिसके बाद वापस नहीं लौटी। माना जा रहा है कि इसी के चलते तनाव में आकर शुभम ने सुसाइड किया होगा। शहर पुलिस ऑफिसर कन्हैयालाल ने बताया कि गुरुवार देर शाम सारण की गली निवासी शुभम सोढाणी (30) की घर में पंखे से लटककर सुसाइड करने की जानकारी मिली थी। सूचना पर पुलिस पहुंची तो वह फंदे से झूलता हुआ मिला। जिसे नीचे उतारकर मोर्चरी में रखवाकर जांच शुरू की गई है। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। 

कचोरी की दुकान पर करता था काम, बाहर रहता है परिवार

Latest Videos

ऑफिसर ने बताया कि मृतक के परिवार वाले दूसरे शहर में रहते हैं। यहां वह कचोरी की दुकान पर काम करते हुए अपनी चाची व चचेरे भाई के साथ रहता था। शाम को ही वह दुकान से घर लौटा। जिसके बाद उसने सुसाइड कर लिया। घटना की जानकारी पर घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में पुलिस उसके परिवार के सदस्यों को वहां लेकर आई। जिसके बाद शव को नीचे उतारा गया।

दो लाख रुपए में लाया था दुल्हन


शुभम के पिता प्रमोद सोढ़ाणी ने बताया कि उसकी शादी दलालों के जरिये दो लाख रुपये देने पर हुई थी। दुल्हन हिसार से लाई गई थी। जो शादी के दूसरे दिन ही अपने मायके चली गई। इसके बाद वापस नहीं लौटी। दलाल से संपर्क किया तो उन्होंने भी कोई ठीक ठाक जवाब नहीं दिया। दुल्हन के परिवार वालों से बात की तो उन्होंने भी फोन उठाना बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि शुभम को शराब पीने की लत भी थी। शराब के नशे में उसने सुबह पिता से भी झगड़ा किया था।
 

गुपचुप में हुई शादी
शुभम की शादी गुपचुप में हुई। जिसकी भनक पड़ोसियों तक को नहीं लगी। उसके सुसाइड के बाद ही यह बात पड़ोसियों तक पहुंची। आस-पास के लोगों ने बताया कि उन्होंने उसकी दुल्हन को देखा ही नहीं है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut