राजस्थान के सीकर में भयानक एक्सीडेंट : खून से लथपथ सड़क पर तड़पते रहे युवक, न एंबुलेंस पहुंची, न पुलिस

एक ही गांव के दो युवकों की मौत के बाद मातम छा गया है। वहीं तीसरे युवक की मौत से उसका पूरा परिवार बिलख रहा है। परिवार के आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। परिजन का कहना है कि काश उन्होंने अपने बेटे को जाने से रोक लिया होता तो इतना बड़ा हादसा न होता।
 

सीकर : राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) में दो बाइकों की जोरदार टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बुधवार शाम को श्रीमाधोपुर रोड पर बस स्टैंड के पास हुआ। जिसमें दोनों बाइकों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बाद में जयपुर (Jaipur) रेफर किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव मोर्चरी में रखवाने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है। 

रफ्तार ने छिनी जिंदगी
पुलिस के अनुसार खंडेला थाना इलाके के समर्थपुरा गांव के कैलाश चंद का बेटा विनोद रेगर और जगदीश का बेटा दीपक रेगर खंडेला मोड़ से श्रीमाधोपुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान झुंझुनूं के नवलगढ़ थाना इलाके के कोलस्या गांव निवासी सुंडाराम का बेटा अशोक और महावीर का बेटा राकेश मेघवाल दूसरी बाइक पर सामने से आ रहे थे। दोनों की बाइक तेज रफ्तार में थी। जो खंडेला मोड़ के पास जबरदस्त तरीके से एक दूसरे से भिड़ गई। हादसे में विनोद रेगर, दीपक रेगर और अशोक की मौत हो गई। जबकि राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सरकारी अस्पताल ले जाने पर प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया। 

Latest Videos

बाइक के उड़े परखच्चे, तड़पते रहे युवक
हादसा इतना जबरदस्त था कि तीन मौत के साथ दोनों बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। इधर, लोगों ने जब एंबुलेंस को मदद के लिए फोन किया तो खंडेला पास होने पर भी आधे घंटे तक वह मौक पर नहीं पहुंची। ऐसे में तीनों काफी देर तक मौके पर ही तड़पते रहे और बाद में उनकी मौत हो गई। इसके बाद लोगों ने निजी वाहनों से ही गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचाया।

तीन दिन से हादसों का शिकार सीकर
बता दें कि जिले में लगातार हादसे हो रहे हैं। इससे पहले सोमवार को पंजाब हादसे में सीकर के सात लोगों की मौत हो गई थी। नवलगढ़ हादसे में भी सीकर निवासी मां बेटी ने दम तोड़ दिया था। इसके बाद मंगलवार को रींगस के होटल में जलने से दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं खाटूश्यामजी और गणेश्वर में भी दो लोगों के शव संदिग्ध हालत में मिले थे। तीन दिन में हुए इन हादसों से पूरे जिले में अजीब से डर का माहौल है।

इसे भी पढ़ें- ऐसा दर्द किसी को न मिले : एक साथ उठी परिवार के 10 सदस्यों की अर्थी, एक ही चिता पर अंतिम संस्कार, दिल बैठ गया

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में दर्दनाक हादसा: ब्रेक फेल होने से पहाड़ी से टकराई बस, हर तरफ मच गई चीख पुकार, दो लोग सोए ही रह गए

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result