सीकर में पति-पत्नी और भाई की मौत : एक साथ उठी तीन अर्थी, 13 दिन की दुधमुंही बच्ची हुई अनाथ

सीकर हादसा: दो साल पहले साथ हुई थी दोनों भाइयों की शादी, बेटी होने के 13 दिन बाद उजड़ गए दोनों परिवार, पुलिस की परीक्षा देने जा रहे थे दोनो भाई। पिता से छिना बुढ़ापे का सहारा।

Sanjay Chaturvedi | Published : May 13, 2022 12:04 PM IST

सीकर. राजस्थान में आए दिन सड़क हादसे हो रहे है जिसमें कभी किसी का परिवार बिखर रहा है तो कभी किसी बूढ़े का सहारा छिन रहा है। ताजा मामला सीकर जिले में गुरुवार रात मंडा मोड़ पर ट्रक पलटने से हुई पति- पत्नी व भाई की मौत से दो परिवार उजड़ने के साथ एक पिता की बुढ़ापे की लाठी छिन गई । मृतक दीपेश व बंशीधर पिता अशोक कुमार के घर के चिराग व बुढ़ापे का एकमात्र सहारा थे। जिनकी दो साल पहले ही रामपुरा डाबड़ी में धूमधाम से शादी की गई थी। 13 दिन पहले ही मृतक बंशीधर के बेटी ने भी जन्म लिया था। जिसका रविवार को ही जलवा पूजन के कार्यक्रम से परिवार में हंसी-खुशी का माहौल था। लेकिन, भगवान को शायद ये खुशी मंजूर नहीं हुई। कांस्टेबल बनने का सपना लेकर घर से निकले बंशीधर को भाई दीपेश व उसकी पत्नी पिंकी के साथ सड़क हादसे में काल ने ग्रास बना लिया। जिससे दोनों भाइयों के परिवार उजड़ने के साथ बूढ़े पिता पर भी अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। दोनों भाई की मौत से घर के चिराग ही बुझ गए। हादसे की सूचना पर पिता अशोक कुमार का रो- रोकर बुरा हाल हो गया। आग की तरह फैली घटना की सूचना पर पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया।


पोस्टमार्टम के बाद सौंपे शव, चीख पुकार से दहला गांव

Latest Videos

हादसे की सूचना के बाद हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस के अलावा रानोली व खाटूश्यामजी पुलिस मौके पर पहुंची। जिसने मौके पर मौजूद लोगों व स्थानीय क्रेन की मदद से ट्रक को खड़ा करने की कोशिश की। लेकिन, काफी  मशक्कत के बाद भी नीचे दबे लोगों को नहीं निकाला जा सका। बाद में एक निजी क्रेन व जेसीबी को बुलाया गया। जिसके बाद बड़ी मुश्किल से ट्रक के नीचे से तीनों को निकाला जा सका। और तीनों शवों को हॉस्पिटल रेफर किया था जहां खाटूश्यामजी सीएचसी की मोर्चरी में तीनों का पोस्टमार्टम हुआ। जिसके बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। नांगल गांव के परिवार में जैसे ही तीनों के शव एक साथ पहुंचे तो चीत्कार से पूरा गांव दहल गया।

ट्रक पलटने से हुई थी मौत

नांगल निवासी दीपेश अपनी पत्नी पिंकी व भाई बंशीधर के साथ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए गुरुवार रात को बाइक पर डूंडलोद के लिए घर से रवाना हुआ थे। इसी दौरान मंढा मोड़ पर रात करीब 9 बजे डेयरी का एक ट्रक जयपुर रोड से आ रहा था। जिसके सामने कट से अचानक आए एक ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में वह अनियंत्रित होकर उनकी बाइक पर गिर गया। जिसके नीचे दबने से बाइक सवार तीनों की मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। यहां एक तरफ का ट्रैफिक ट्रक के पलटने से रुक गया था। जिससे यातायात को दूसरी लेन पर डायवर्ट किया गया। इससे रास्ते पर दूर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई। आलम ये रहा कि ट्रक को मौके से हटाने के बाद भी काफी देर तक वाहन रैंगते हुए चले।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें