फिर फरिश्ता बने सोनू सूद:फ्लाइट से जोधपुर भेजे ब्लैक फंगस के इंजेक्शन, जरा सी देरी पर हो सकती थी अनहोनी


राजस्थान में जोधपुर एम्म में एक युवक ब्लैक फंगस बीमारी से भर्ती थी। जिसके इलाज में उपयोग होने वाले इंजेक्शन शहर तो क्या राज्य में नहीं मिल रहे थे। जब सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई तो एक्टर ने बिना देरी किए महज 12 में मुंबई से जोधपुर  फ्लाइट के जरिए मुफ्त में यह दवा भेजी।
 

जोधपुर. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लगातार जरुरतमों के लिए मसीहा बनकर सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर जो कोई भी उनसे मदद की गुहार लगाता है वह कम से कम समय में उसकी मदद कर देते हैं। वह कोरोना काल में बड़े वॉरियर्स के रूप में उभरे हैं। इसी बीच वह जोधपुर में एक ब्लैक फंगस के मरीज के लिए फरिश्ता बने हैं। उन्होंने मरीज के इलाज में काम आने वाले 10 इंजेक्शन फ्लाइट के जरिए मुंबई से जोधपुर भेजे।

सब जगह से निराशा मिली तो सोनू सूद बने सहारा
दरअसल, कमल किशोर सिंघल नाम युवक को ब्लैक फंगस ने अपनी चपेट में ले लिया था। जिनका इलाज इन दिनों जोधपुर के  AIIMS में चल रहा है। डॉक्टरों ने जल्द से जल्द मरीज के परिजनों को लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन लाने को कहा। लेकिन यह इंजेक्शन पूरे राजस्थान में कहीं नहीं मिला। सब जगह से निराशा मिलने के बाद परिजनों ने ऐसे में ट्वीटर के माध्यम से सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई।

Latest Videos

महज 12 घंटे में  सोनू सूद ने पहुंचाई मदद
बता दें कि सोनू सूद ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए बिना समय गवांए उनकी मदद की। इसके लिए सोनू सूद ने मुंबई से 10  इंजेक्शन फ्लाइट के जरिए पहले दिल्ली भेजे। वहीं जोधपुर के हितेश जैन व राजवीर सिंह कच्छवाह कार से इन इंजेक्शन को लेने के लिए दिल्ली पहुंचे। इस तरह एम्स में भर्ती मरीज को इंजेक्शन उपलब्ध करवा दिए। महज 12 घंटे में  सोनू सूद ने यह मदद पहुंचाई। 

सोनू सूद की टीम से जुड़े हैं यह दोनों
बता दें कि हितेश जैन व राजवीर सिंह सोनू सूद की टीम से जुड़े हुए हैं। दोनों इन दिनों वह राजस्थान में पुलिसकर्मी, हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और मरीजों के परिजनों के साथ मिलकर मुश्किल वक्त में मदद कर चुके हैं। वह कोविड के मरीजों को पल्स ऑक्सीमीटर और लंग्स एक्सरसाइज मशीनें मुफ्त में उपल्बध करवा रहे हैं। जैसे ही सोनू सूद ने इन्हें रात को दिल्ली पहुंचने को कहा था तो इन्होंने बिना कुछ कहे हा कर दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका