पारिवारिक झगड़े के चलते राजस्थान में दो सुसाइड हुए इन दोनो में यही था कि मां ने ही अपने बच्चों सहित खुद को भी मौत के गले लगा लिया।
जयपुर. चित्तौडगढ़ में पति के साथ हुए विवाद के चलते पत्नी ने अपने तीन बच्चों को फांसी पर लटकाकर मार दिया और उसके बाद खुद भी फांसी लगा ली। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब बाड़मेर में एक मां हत्यारिन बन गई। मां ने अपनी दो, चार और छह साल की बेटियों को पहले पानी में डुबोकर मार दिया और फिर उसी पानी में खुद की जान दे दी। परिवार वालों को जब बच्चे और मां नहीं मिली तो उन्होनें तलाश शुरु की। पता चला चारों के शव पानी में पडे़ थे। बाद में शव निकाले गए और पुलिस को सूचना दी गई। घटना बाड़मेर जिले के बायतु थाना इलाके की है।
शराबी है पति, आए दिन झगड़ा होता था
प्रारंभिक जांच(First invistigation) के आधार पर पुलिस ने बताया कि बायतु थाना क्षेत्र में स्थित अकदड़ा गांव में रहने वाली कौशल्य का पति से कई दिनों से विवाद था। पति शराब पीने का आदी था और शराब पीने के कारण आए दिन विवाद होता था। दो दिन पहले भी शराब पीने की बात पर पति पत्नी के बीच विवाद हुआ। आज सुबह कौशल्य अपनी तीन बेटियों के साथ घर में नहीं मिली तो उसकी तलाश की गई। पास ही पानी के होद में चारों के शव पडे़ थे। पुलिस ने बताया दो साल की दीक्षा, चार साल की मोनिका और छह साल की ज्योत्सना के शवों को मां के साथ ही बरामद किया गया है। मां ने पहले बच्चों को फेंका और फिर खुद जान दे दी। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। एसएचओ ललित कुमार ने बताया कि शवों को बाहर निकालकर मॉर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सुसाइड का कारण घरेलू क्लेश(domestic tribulation) ही समझ आ रहा है।
चित्तौड़गढ़ की घटना
मामला बुधवार का था जहां चित्तौड़गढ़ के कपासन थाना क्षेत्र में स्थित एक मुर्गी फार्म में मां ने तीनों बच्चों को फांसी के फंदे पर लटकाकर मार दिया और फिर खुद भी जान दे दी। कपासन थाना क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म में भूरा मीणा और उसकी पत्नी रुपा रह रहे थे। मुर्गियों की देखभाल करने का काम दोनो के पास था। उनके साथ तीन बच्चे भी साथ रहते थे। शुरूआती जांच में सामने आया है कि बीती रात रुपा और भूरा किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद भूरा पत्नी और बच्चों को छोड़कर चला गया। इसके बाद उसने अपने बच्चों को फांसी में लटका कर खुद भी सुसाइड कर लिया। यह सारी फार्म में स्थित सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिससे पता चलता है कि यह एक सुसाइड केस है।