दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट : 100 की स्पीड में कार ने मां-बेटी को हवा में उछाला, मौत की चीख सुन कांप उठे लोग

Published : Dec 21, 2021, 05:50 PM ISTUpdated : Dec 21, 2021, 05:58 PM IST
दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट : 100 की स्पीड में कार ने मां-बेटी को हवा में उछाला, मौत की चीख सुन कांप उठे लोग

सार

खरीदारी के बाद सका और उनकी बेटी सुगना अपनी कार में बैठने जा रही थी। वहां पास में ही दो रिश्तेदार खड़े थे, जिनसे वो बात करने लगी। इसी बीच एक तेज रफ्तार कार वहां आई और मां-बेटी को टक्कर मारते हुए 15 से 20 फीट तक घसीट कर ले गई।  

उदयपुर : राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में एक कार ने चार लोगों टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं। हादसा मंगलवार को जयसमंद स्टेट मेगा हाइवे पर उस वक्त हुआ जब एक परिवार खरीदारी करने आया था। तभी जावार माइंस थाना क्षेत्र के अमरपुरा बस स्टैंड के पास करीब 100 की स्पीड एक कार आई और इन लोगों को टक्कर मारते हुए 15 फीट तक घसीट कर ले गया। हादसे के बाद 4 लोग इनमें बुरी तरह से फंस गए। जिन्हें वहां मौजूद लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। इसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक ने अस्पताल जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे में कार ड्राइवर समेत 3 लोग घायल हो गए। 

मां-बेटी की मौत 
पलोदड़ृा चौकी प्रभारी मोहन पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डिंगरी से कार में एक परिवार अमरपुरा खरीदारी करने आया था। खरीददारी के बाद सका (48) और उनकी बेटी सुगना (28) अपनी कार में बैठने जा रही थी। वहां पास में ही दो रिश्तेदार खड़े थे, जिनसे वो बात करने लगी। इसी बीच एक तेज रफ्तार में आई कार मां-बेटी को टक्कर मारते हुए 15 से 20 फीट तक घसीट कर ले गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर मारने के बाद कार बंद दुकान के शटर के पास नाले से टकरा गई। इस दौरान वहां पर बैठे बाइक सवार अमरपुरा निवासी कन्हैयालाल और कार में बैठे बनोड़ा निवासी देवा समेत कार ड्राइवर घायल हो गए। हादसे के बाद सभी लोग कार में फंस गए। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। हादसे में बाइक और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। 

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं इस हादसे के बाद परिवार और गांव में मातम छा गया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक समाज में किसी की मौत होने पर कपड़े प्रथा को लेकर एक ही परिवार के यह लोग कार में सवार होकर अमरपुरा कपड़ों की खरीदारी करने आए थे। हादसे के बाद अमरपुरा गांव के लोगों ने बस स्टैंड पर बैरियर लगाने की मांग की है। उनमें काफी आक्रोश है। 

कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस स्टैंड पर ज्यादा भीड़ नहीं थी। अगर वहां चहल-पहल होती तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने मृतका के पति किशनलाल की शिकायत के बाद कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि इस इलाके में आए दिन हादसे होते रहते हैं लेकिन किसी भी तरह की ऐहतियात नहीं बरती जाती।

इसे भी पढ़ें-दुखद घटना: खाना खाकर घर के दरवाजे पर खड़ीं थीं दो बहनें, तभी दोनों को एक साथ मिली भयानक मौत

इसे भी पढ़ें-पालतू गाय को बेटी की तरह पाला, मौत हुई तो निकाली अंतिम यात्रा, नम आंखों से दी विदाई

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया