राजस्थान की बड़ी खबर, कन्हैयालाल के हत्यारों की बढ़ी मुश्किलें, वकीलों ने किया बड़ा ऐलान

Published : Aug 30, 2022, 08:12 PM IST
राजस्थान की बड़ी खबर, कन्हैयालाल के हत्यारों की बढ़ी मुश्किलें, वकीलों ने किया बड़ा ऐलान

सार

राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या करने के बाद मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो शेयर कर इस मर्डर की जिम्मेदारी ली थी। देश में अपने तरह की यह पहली ही घटना थी।

जयपुर। उदयपुर में पिछले दिनों टेलर कन्हैया लाल की हत्या करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । उन्हें उदयपुर और अजमेर की जेलों में रखा गया है।  हत्या के आरोपियों को लेकर आज जयपुर शहर से बड़ी खबर सामने आई है । इस खबर के बाद हत्या के आरोपियों की मुश्किल और ज्यादा बढ़ गई है।  दरअसल हत्या के आरोपियों की न्यायिक अभिरक्षा लगातार बढ़ाई जा रही है।  इसका सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है कि आरोपियों की पैरवी के लिए राजस्थान का कोई वकील तैयार नहीं हो रहा है । आरोपियों के परिजनों ने आज जयपुर में कुछ वकीलों से बातचीत की लेकिन उन्होंने भी केस पर हाथ रखने से मना कर दिया । आरोपियों की पैरवी के लिए उनके परिजनों ने कई वकीलों से संपर्क साधा है, लेकिन उसके बावजूद भी किसी भी वकील ने इस केस पर हाथ नहीं रखा है । 

गौरतलब है कि जयपुर  अजमेर और उदयपुर में वकीलों ने पहले ही हत्या के आरोपियों की पैरवी करने से इंकार कर दिया था। इस मामले में अब तक पुलिस ने गौस मोहम्मद ,रियाज अतारी, रियाज जब्बार, फरहाद शेख, आसिफ ,मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली ,जावेद और मोहसिन खान को गिरफ्तार किया है।  एनआईए की मदद से इन सभी की गिरफ्तारी संभव हो सकी है।  इस पूरे मामले में एनआईए लगातार नजर बनाए हुए हैं।  संभव है कि अगले महीने इस मामले में चार्जशीट पेश की जा सकती है ।

पिछले दिनों जब आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था तो कोर्ट ने आरोपियों को 20 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था । संभावना जताई जा रही है कि 20 सितंबर को जब आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा तो संभव है उस समय चार्ज शीट भी पेश की जा सकती है।   आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद भी एनआईए और राजस्थान पुलिस की टीम लगातार इस केस पर काम कर रही है और अन्य आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।इस पूरे मामले में अब तक 40 से भी ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है, जिनमें से 9 लोगों को अरेस्ट किया गया है । बाकियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है ।

उल्लेखनीय है कि उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या करने के बाद मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो शेयर कर इस मर्डर की जिम्मेदारी ली थी। देश में अपने तरह की यह पहली ही घटना थी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची