राजस्थान की बड़ी खबर, कन्हैयालाल के हत्यारों की बढ़ी मुश्किलें, वकीलों ने किया बड़ा ऐलान

राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या करने के बाद मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो शेयर कर इस मर्डर की जिम्मेदारी ली थी। देश में अपने तरह की यह पहली ही घटना थी।

Rakhi Singhal | Published : Aug 30, 2022 2:42 PM IST

जयपुर। उदयपुर में पिछले दिनों टेलर कन्हैया लाल की हत्या करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । उन्हें उदयपुर और अजमेर की जेलों में रखा गया है।  हत्या के आरोपियों को लेकर आज जयपुर शहर से बड़ी खबर सामने आई है । इस खबर के बाद हत्या के आरोपियों की मुश्किल और ज्यादा बढ़ गई है।  दरअसल हत्या के आरोपियों की न्यायिक अभिरक्षा लगातार बढ़ाई जा रही है।  इसका सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है कि आरोपियों की पैरवी के लिए राजस्थान का कोई वकील तैयार नहीं हो रहा है । आरोपियों के परिजनों ने आज जयपुर में कुछ वकीलों से बातचीत की लेकिन उन्होंने भी केस पर हाथ रखने से मना कर दिया । आरोपियों की पैरवी के लिए उनके परिजनों ने कई वकीलों से संपर्क साधा है, लेकिन उसके बावजूद भी किसी भी वकील ने इस केस पर हाथ नहीं रखा है । 

गौरतलब है कि जयपुर  अजमेर और उदयपुर में वकीलों ने पहले ही हत्या के आरोपियों की पैरवी करने से इंकार कर दिया था। इस मामले में अब तक पुलिस ने गौस मोहम्मद ,रियाज अतारी, रियाज जब्बार, फरहाद शेख, आसिफ ,मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली ,जावेद और मोहसिन खान को गिरफ्तार किया है।  एनआईए की मदद से इन सभी की गिरफ्तारी संभव हो सकी है।  इस पूरे मामले में एनआईए लगातार नजर बनाए हुए हैं।  संभव है कि अगले महीने इस मामले में चार्जशीट पेश की जा सकती है ।

Latest Videos

पिछले दिनों जब आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था तो कोर्ट ने आरोपियों को 20 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था । संभावना जताई जा रही है कि 20 सितंबर को जब आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा तो संभव है उस समय चार्ज शीट भी पेश की जा सकती है।   आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद भी एनआईए और राजस्थान पुलिस की टीम लगातार इस केस पर काम कर रही है और अन्य आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।इस पूरे मामले में अब तक 40 से भी ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है, जिनमें से 9 लोगों को अरेस्ट किया गया है । बाकियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है ।

उल्लेखनीय है कि उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या करने के बाद मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो शेयर कर इस मर्डर की जिम्मेदारी ली थी। देश में अपने तरह की यह पहली ही घटना थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव