नया साल शुरू होते ही राजस्थान में फिर हो गया पेपर लीक, परीक्षा से ठीक पहले सोशल मीडिया पर आ गया

Published : Jan 04, 2023, 05:28 PM IST
 नया साल शुरू होते ही राजस्थान में फिर हो गया पेपर लीक, परीक्षा से ठीक पहले सोशल मीडिया पर आ गया

सार

राजस्थान में परीक्षा से पहले पेपर लीक होने का सिलसिल थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिर चाहे सरकारी भर्ती एग्जाम का पेपर हो या फिर कोई कॉलेज का एग्जाम हो। राजस्थान में अब विश्वविद्यालय स्तर के पेपर भी लीक होने लगे हैं। पेपर लीक केस कोटा ,जोधपुर समेत कुछ अन्य शहरों में सामने आया है।

कोटा (राजस्थान). पिछले महीने सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का जनरल नॉलेज का पेपर लीक हुआ।  सरकारी भर्ती परीक्षा के पेपर को लीक करने वाले 60 से ज्यादा लोग पकड़े जा चुके हैं । लेकिन मास्टरमाइंड अभी तक फरार है।  पेपर लीक होने के बाद इस पेपर की तारीख 29 जनवरी रखी गई है । यह तो सरकारी भर्ती परीक्षा का पेपर था। लेकिन राजस्थान में अब विश्वविद्यालय स्तर के पेपर भी लीक होने लगे हैं।  नया साल और नई परीक्षा और नया पेपर लीक...पेपर लीक केस कोटा ,जोधपुर समेत कुछ अन्य शहरों में सामने आया है।  परीक्षा से पहले ही पेपर सोशल मीडिया पर आ गया । हालांकि इसे अभी तक भी प्रशासन मानने को तैयार नहीं है।

परीक्षा से आधा घंटा पहले सोशल मीडिया पर आया पेपर
इस दौरान छात्र असमंजस में है कि क्या यह पेपर सही है या नहीं।  दरअसल मंगलवार को राजस्थान के 115 परीक्षा केंद्रों पर हजारों परीक्षार्थियों ने b.a. सेकंड ईयर हिंदी साहित्य का पेपर दिया दोपहर की पारी में हुआ । यह पेपर परीक्षा से आधा घंटा पहले सोशल मीडिया पर आ गया । कुछ छात्रों के मोबाइल फोन में भी है पेपर देखने को मिला हालांकि परीक्षा से पहले उनके मोबाइल बाहर रखवा दिया गया।  लेकिन जोधपुर,  कोटा समेत कुछ शहरों में इस पेपर के बारे होने के बाद हंगामा हुआ।

प्रशासन को इस बारे में भनक तक नहीं
शाम को जब छात्र परीक्षा देकर वापस लौटे तो इसके बारे में प्रशासन को भी सूचना दी गई । हालांकि प्रशासन फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।  वर्धमान महावीर कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अरुण कुमार का कहना है कि पेपर लीक की सूचना जरूर आई है।  हम उसके जांच करवा रहे हैं । हालांकि इस बारे में कोई अधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है । न हीं प्रशासन को इस बारे में अन्य किसी तरीके से कोई जानकारी मिली है। 

कुछ भी बोलने को तैयार नहीं प्रशासन
 लेकिन अब उन हजारों छात्रों के सामने संकट है कि अगर पेपर लीक हुआ है तो गलत है और अगर पेपर लीक नहीं हुआ है तो सही है । लेकिन इस बारे में फिलहाल प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। इस पूरे मामले को लेकर छात्रों का एक दल आज विश्वविद्यालय प्रशासन से मिलने की तैयारी कर रहा है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जोश, रफ्तार और मौत..140 की स्पीड से भिड़ी कार के उड़े परखच्चे, कार में तड़प-तड़प 4 दोस्तों ने तोड़ा दम
Success Story: 11 की उम्र में शादी, 20 में पिता बने रामलाल ने कैसे क्रैक किया NEET एग्जाम