राजस्थान में गर्मी का रौद्र रूप: तंदूर सा तप रहा रेगिस्तान, बच्चों-बुजुर्गों को घर से नहीं निकलने की चेतावनी

Published : May 11, 2022, 11:32 AM IST
राजस्थान में गर्मी का रौद्र रूप: तंदूर सा तप रहा रेगिस्तान, बच्चों-बुजुर्गों को घर से नहीं निकलने की चेतावनी

सार

राजस्थान में एक तरफ जहां भीषण गर्मी अपना कहर बरपा रही तो वहीं लू भी अपना असर दिखा रही है। सूरज आग उगल रहा है, आलम यह हो गया है कि लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पूरा राजस्थान तंदूर सा तप रहा है।

जयपुर. राजस्थान में सूरज आग उगल रहा है। गर्मी का रौद्र रूप दिखा रही है, सोचिए जब मई के पहले सप्ताह ने ही ऐसे तेवर दिखा दिए हैं तो आने वाले समय और कितना भयानक होने वाला है। भीषण गर्मी से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पिछले दिनों सिर्फ दो दिन के लिए पारा मामूली रुप से टूटा था। लेकिन अब दुगनी तेजी से पारा चढ़ने लगा है। राजस्थान के एक साथ चौदह जिलों में पारा तेजी से उछला है और मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में लू चलने के साथ ही यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। जयपुर समेत प्रदेश के किसी भी जिले में पारा 40 डिग्री से नीचे नहीं है।  पारा चढने और लू चलने से मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है। 

सावधान हो जाएं, इन जिलों में लू चलेगी, बचाव के उपाय पहले ही कर लें... यलो अलर्ट जारी 
मौसम विभाग के अनुसार कोटा, झुंझुनूं,  अलवर, भरतपुर, बांरा, बूंदी, डूंगरपुर, बांसवाडा, बाडमेर, जोधपुर, जैसलमेर, जालोर, पाली और नागौर जिले में हीट वेव चल सकती है। चार जिलों में सीवियर हीट वेव की चेतावनी भी दी गई है। इसके साथ ही चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें बीकानेर, चूरु, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ जिले शामिल हैं। इससे खास तौर पर बुजुर्गों और बच्चो को घरों से बाहर न निकलने की सलाह भी दी जाती है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों में ऐसा रहा चौबीस घंटे के दौरान पारा 
बीते 24 घण्टे में प्रदेश में जैसलमेर में अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री रहा। जोधपुर में 45.2, फलौदी में 45.8, बीकानेर में 45.6, गंगानगर में 45.3, चूरू में 45.3 नागौर में 45.1, अजमेर में 43.7, भीलवाड़ा में 43.9, अलवर में 41.8, जयपुर में 44.2 सीकर में 43.4, कोटा में 44.8 , चित्तौडगढ में 44.5, उदयपुर में 42.8 डिग्री तापमान रहा। शहरों में दोपहर के समय सड़कों पर इक्का दुक्का लोग ही दिखाए दिए।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची