राजस्थान में गर्मी का रौद्र रूप: तंदूर सा तप रहा रेगिस्तान, बच्चों-बुजुर्गों को घर से नहीं निकलने की चेतावनी

राजस्थान में एक तरफ जहां भीषण गर्मी अपना कहर बरपा रही तो वहीं लू भी अपना असर दिखा रही है। सूरज आग उगल रहा है, आलम यह हो गया है कि लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पूरा राजस्थान तंदूर सा तप रहा है।

जयपुर. राजस्थान में सूरज आग उगल रहा है। गर्मी का रौद्र रूप दिखा रही है, सोचिए जब मई के पहले सप्ताह ने ही ऐसे तेवर दिखा दिए हैं तो आने वाले समय और कितना भयानक होने वाला है। भीषण गर्मी से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पिछले दिनों सिर्फ दो दिन के लिए पारा मामूली रुप से टूटा था। लेकिन अब दुगनी तेजी से पारा चढ़ने लगा है। राजस्थान के एक साथ चौदह जिलों में पारा तेजी से उछला है और मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में लू चलने के साथ ही यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। जयपुर समेत प्रदेश के किसी भी जिले में पारा 40 डिग्री से नीचे नहीं है।  पारा चढने और लू चलने से मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है। 

सावधान हो जाएं, इन जिलों में लू चलेगी, बचाव के उपाय पहले ही कर लें... यलो अलर्ट जारी 
मौसम विभाग के अनुसार कोटा, झुंझुनूं,  अलवर, भरतपुर, बांरा, बूंदी, डूंगरपुर, बांसवाडा, बाडमेर, जोधपुर, जैसलमेर, जालोर, पाली और नागौर जिले में हीट वेव चल सकती है। चार जिलों में सीवियर हीट वेव की चेतावनी भी दी गई है। इसके साथ ही चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें बीकानेर, चूरु, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ जिले शामिल हैं। इससे खास तौर पर बुजुर्गों और बच्चो को घरों से बाहर न निकलने की सलाह भी दी जाती है।

Latest Videos

प्रदेश के प्रमुख शहरों में ऐसा रहा चौबीस घंटे के दौरान पारा 
बीते 24 घण्टे में प्रदेश में जैसलमेर में अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री रहा। जोधपुर में 45.2, फलौदी में 45.8, बीकानेर में 45.6, गंगानगर में 45.3, चूरू में 45.3 नागौर में 45.1, अजमेर में 43.7, भीलवाड़ा में 43.9, अलवर में 41.8, जयपुर में 44.2 सीकर में 43.4, कोटा में 44.8 , चित्तौडगढ में 44.5, उदयपुर में 42.8 डिग्री तापमान रहा। शहरों में दोपहर के समय सड़कों पर इक्का दुक्का लोग ही दिखाए दिए।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन