मानसून से पहले की बरसात से ही लबालब हुए बांध, चादर चलने पर बने पिकनिक स्पॉट

राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से जारी प्री मानसून के कारण जो बारिश हो रही है उसके कारण यहां के बांध  भरने लगे है। जिनको देख कर लोग पिकनिक बनाने आने लगे है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बांध के आस-पास  पुलिस टीम तैनात कर दी है।

जयपुर (jaipur). राजस्थान में प्री- मानसून की बरसात जमकर बरस रही है। हालात ये हैं कि मानसून से पहले ही जहां जल भराव जगह जगह मुसीबत बन चुका है। वहीं बरसाती नदी- नाले बहने के साथ बांधों पर भी पानी की चादर चल (छोटे बांधों के ऊपर से पानी चलना) गई है। ऐसा ही कुछ वीडियो बूंदी जिले से सामने आए हैं। जहां प्री- मानसून की बरसात में ही नमाना में बांध पानी से लबालब भरकर चादर के रूप में चलने लगे हैं। जिससे ये क्षेत्र अब पिकनिक स्पॉट बन गया है। लोग धड़ल्ले से पिकनिक व मौज- मस्ती के लिए यहां पहुंच रहे हैं।

18 फीट तक हुई पानी की आवक

Latest Videos

बरसात से नमाना ही नहीं नजदीकी एनीकट भी पानी से भर गए हैं। कई बांधों में तो 15 से 18 फीट तक पानी आ गया है। यहां चंदा का तालाब बांध में 19 फीट पानी की क्षमता है जिसमें करीब 18 फीट तक पानी आ गया है। इधर केवडिय़ा भेरु बांध पर भी पानी की चादर चल गई है। जिसकी सूचना पर यह क्षेत्र पिकनिक स्पॉट में तब्दील हो गया। काफी संख्या में लोग यहां मौज- मस्ती के लिए पहुंचना शुरू हो गए हैं।
निगरानी के लिए लगाई पुलिस

बांध पर पिकनिक के लिए लोगों की भीड़ लगने पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वहां पर पुलिस भी तैनात की गई है। नमाना थानाधिकारी महेंद्रसिंह राणावत ने बताया कि बांधों पर सुरक्षा के लिहाज से कांस्टेबल को तैनात किया गया है। 

 मंगलवार को भी बरसात का अलर्ट

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने प्रदेश में मंगलवार को भी बरसात का अलर्ट जारी कर रखा है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार सोमवार को पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा व सीकर व पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और चूरू जिलों में हल्की से मध्यम बरसात के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बरसात होने की संभावना है। वहीं, झुंझुनूं, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा व अजमेर जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति की हवाओं के साथ हल्की बरसात हो सकमी है। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति की हवाओं के साथ गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व नागौर जिले में बरसात की संभावना है।

मंगलवार, 20 जून  को भी पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं, सीकर, अलवर, दौसा, भरतपुर, झालावाड़, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, चित्तौडगढ़़ व प्रतापगढ़ जिलों में जबकि पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़ चूरू और बीकानेर जिले में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति वाली हवाओं के साथ कुछ इलाकों में बरसात हो सकती है।

"

इसे भी पढ़े-  राजस्थान में मौत बनकर बरसा प्री मानसून, 8 लोगों की हो गई मौत, देखिए तांडव मचाने वाली वो तस्वीरें

राजस्थान में आफत बनी बरसात: भारी बारिश के कारण सड़कें बनी दरिया, रास्ते बने तालाब , पहाड़ों से बहे झरने

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market