राजस्थान में कोरोना की थर्ड वेव का पहला वीकेंड कर्फ्यू लागू, इनको छोड़ सब कुछ बंद..सड़कों पर तैनात पुलिस

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद से शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक दो दिन का वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है। पुलिस को सख्त आदेश हैं कि इस दौरान पेट्रोल पम्प,  मेडिकल और कैमिस्ट स्टोर, डेयरी बूथ, दूध की दुकानों को छोड़कर सभी को बंद करा दिया गया है।

जयपुर. ओमिक्रॉन की वजह से आई कोरोना की तीसरी लहर राजस्थान में बेकाबू होते हुए दिख रही है। राज्य सरकार के तमाम कड़े प्रतिबंधों के बाद भी संक्रमण कम होने की बजाय बढ़ता जा रहा है। इसी को देखते हुए प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने राज्य में थर्ड वेव का पहला वीकेंड कर्फ्यू रविवार से लागू कर दिया है। जिसके तहत सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रखा गया है। इतना ही नहीं नियमों का पालन कराने के लिए सड़कों से लेकर बाजारों में पुलिस तैनात है।

नियम तोड़े तो किसी की खैर नहीं...
दरअसल, मुख्यमंत्री के आदेश के बाद से शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक दो दिन का वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है। पुलिस को सख्त आदेश हैं कि इस दौरान पेट्रोल पम्प,  मेडिकल और कैमिस्ट स्टोर, डेयरी बूथ, दूध की दुकानों को छोड़कर सभी को बंद कराया जाए। अगर फिर भी कोई नियम को तोडता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। वहीं  रोजमर्रा की आम जरूरत की चीजों की दुकानें भी रात 8 बजे तक ही खुले रखने के आदेश दिए गए हैं।

Latest Videos

सीएम ने राज्य की जनता से की अपील
वहीं सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा-ओमिक्रोन को हल्के में ना लें एवं इससे बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, मास्क लगाएं एवं वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवाएं। भारत सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार प्रिकोशन डोज लगवाने में भी ना हिचकिचाएं।

सड़कों पर तैनात पुलिस-प्रशासन
बता दें कि राजधानी जयुपर से लेकर जोधपुर और उदयपुर से लेकर बाकि जिलों में सड़कों पर पुलिस दिखाई दे रही है। कर्फ्यू की गाइडलाइन का ठीक से फॉलो हो सके, इसके लिए पुलिस की गाड़ियां शहर में घूम रही है। इस बीच सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम दिखाई दे रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वीकेंड कर्फ्यू में इमरजेंसी और जरूरी कामों के लिए घर से बाहर निकलें। बेवजह बाहर घूमने वालों पर पुलिस सख्ती करेगी। इसलिए आपसे अपील है कि आप घर में रहकर सहयोक करें।

राजस्थान में एक दिन में 8 लोगों की मौत
पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान में  9676 नए संक्रमित मरीन सामने आए हैं। वहीं एक दिन में कोरोना से 8 लोगों की मौत भी हो गई है। अब प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 58428 हो गए हैं। हालांकि शनिवार को 4013 कोरोना संक्रमित बीमारी से रिकवर भी हुए हैं। जयपुर में सबसे ज्यादा 1973 संक्रमित मिले हैं। अलवर में 1059, जोधपुर में 861, उदयपुर में 766 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में 4 से 15 जनवरी तक 35 कोविड संक्रमितों की मौत हुई हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'