राजस्थान के युवा ने बनाई ऐसी डिवाइस: गर्भ में पल रहे बच्चे और मां को रखेगी सुरक्षित, मिली एक करोड़ की फंडिंग

राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले अरुण अग्रवाल एक ऐसी अनोखी डिवाइस बनाई है। जो प्रेगनेंसी के दौरान गर्भ में पल रहे बच्चे और मां दोनों को सुरक्षित रखेगी। राजस्थान के इस लाल को रियलिटी शो शार्क टैंक में उसके स्टार्टअप के लिए एक करोड़ रुपए की फंडिंग भी मिली है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 19, 2023 2:08 PM IST

जयपुर. खेत खलियान और खेती के लिए हमेशा राजस्थान को देश में सर्वोपरि माना जाता है। लेकिन अब यहां की युवा इन सब के साथ-साथ अपने स्टार्टअप भी शुरू करने लगे हैं। कोई आधुनिक तकनीक से खेती करता है तो कोई किसान नवाचार कर लाखों रुपए कमाता है। लेकिन राजस्थान का एक ऐसा लाल है। जिसने इन सब चीजों से परे हटकर एक ऐसी डिवाइस बना दी है जो प्रेगनेंसी के दौरान गर्भ में पल रहे बच्चे और मां दोनों को सुरक्षित रखेगी। राजस्थान के इस लाल को रियलिटी शो शार्क टैंक में उसके स्टार्टअप के लिए एक करोड़ रुपए की फंडिंग भी मिली है।

 ऐसे गर्भ में पल रहे बच्चे को करता है मॉनिटर
हम बात कर रहे हैं राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले अरुण अग्रवाल की। जिसने बेंगलुरु में रहकर अपना एक स्टार्टअप शुरू किया जिसे नाम दिया जनित्री। जनित्री स्टार्टअप 3 प्रोडक्ट उपलब्ध करवाता है जिनमें केयर पैच दक्ष और नवम वियरबेल उपलब्ध करवाता है। नवम वियरबेल प्रेग्नेंट महिला के कलाई पर पहना जाता है। जो गर्भ में पल रहे बच्चे को मॉनिटर कर सकता है 

Latest Videos

एंड्रॉयड या एप्पल के मोबाइल और टेबलेट में चल सकती है ये डिवाइस
वही केयर पैच को गर्भवती महिला के पेट पर लगाया जाता है इससे बच्चे की हार्ट रेट मां की हार्ट रेट आदि के बारे में पता लगाया जा सकता है। इस डिवाइस की कीमत करीब ₹30000 के लगभग है। वही दक्ष एक मोबाइल ऐप है जो किसी भी एंड्रॉयड या एप्पल के मोबाइल और टेबलेट में चल सकती है।

इससे 80% तक गर्भ में पल रहे बच्चे और मां की सुरक्षा
इसका सब्सक्रिप्शन ₹10000 में लिया जा सकता है। इसे बनाने वाले अलवर जिले के रहने वाले अरुण अग्रवाल का दावा है कि इससे 80% तक गर्भ में पल रहे बच्चे और मां की सुरक्षा की जा सकती है। वही अरुण अग्रवाल बायोमेडिकल इंजीनियरिंग कर चुके हैं। जिनका बचपन से ही सपना था कि इंडियन सिस्टम में कुछ बदलाव करना है जिसके बाद उन्होंने अपना यह स्टार्टअप शुरू किया। स्टार्टअप को शुरू करने के लिए अरुण ने कोई भी लोन नहीं लिया बल्कि खुद हेल्थ सेक्टर में ही 2 साल तक नौकरी की।

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024