राजस्थान के युवा ने बनाई ऐसी डिवाइस: गर्भ में पल रहे बच्चे और मां को रखेगी सुरक्षित, मिली एक करोड़ की फंडिंग

Published : Jan 19, 2023, 07:38 PM IST
 राजस्थान के युवा ने बनाई ऐसी डिवाइस: गर्भ में पल रहे बच्चे और मां को रखेगी सुरक्षित, मिली एक करोड़ की फंडिंग

सार

राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले अरुण अग्रवाल एक ऐसी अनोखी डिवाइस बनाई है। जो प्रेगनेंसी के दौरान गर्भ में पल रहे बच्चे और मां दोनों को सुरक्षित रखेगी। राजस्थान के इस लाल को रियलिटी शो शार्क टैंक में उसके स्टार्टअप के लिए एक करोड़ रुपए की फंडिंग भी मिली है।

जयपुर. खेत खलियान और खेती के लिए हमेशा राजस्थान को देश में सर्वोपरि माना जाता है। लेकिन अब यहां की युवा इन सब के साथ-साथ अपने स्टार्टअप भी शुरू करने लगे हैं। कोई आधुनिक तकनीक से खेती करता है तो कोई किसान नवाचार कर लाखों रुपए कमाता है। लेकिन राजस्थान का एक ऐसा लाल है। जिसने इन सब चीजों से परे हटकर एक ऐसी डिवाइस बना दी है जो प्रेगनेंसी के दौरान गर्भ में पल रहे बच्चे और मां दोनों को सुरक्षित रखेगी। राजस्थान के इस लाल को रियलिटी शो शार्क टैंक में उसके स्टार्टअप के लिए एक करोड़ रुपए की फंडिंग भी मिली है।

 ऐसे गर्भ में पल रहे बच्चे को करता है मॉनिटर
हम बात कर रहे हैं राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले अरुण अग्रवाल की। जिसने बेंगलुरु में रहकर अपना एक स्टार्टअप शुरू किया जिसे नाम दिया जनित्री। जनित्री स्टार्टअप 3 प्रोडक्ट उपलब्ध करवाता है जिनमें केयर पैच दक्ष और नवम वियरबेल उपलब्ध करवाता है। नवम वियरबेल प्रेग्नेंट महिला के कलाई पर पहना जाता है। जो गर्भ में पल रहे बच्चे को मॉनिटर कर सकता है 

एंड्रॉयड या एप्पल के मोबाइल और टेबलेट में चल सकती है ये डिवाइस
वही केयर पैच को गर्भवती महिला के पेट पर लगाया जाता है इससे बच्चे की हार्ट रेट मां की हार्ट रेट आदि के बारे में पता लगाया जा सकता है। इस डिवाइस की कीमत करीब ₹30000 के लगभग है। वही दक्ष एक मोबाइल ऐप है जो किसी भी एंड्रॉयड या एप्पल के मोबाइल और टेबलेट में चल सकती है।

इससे 80% तक गर्भ में पल रहे बच्चे और मां की सुरक्षा
इसका सब्सक्रिप्शन ₹10000 में लिया जा सकता है। इसे बनाने वाले अलवर जिले के रहने वाले अरुण अग्रवाल का दावा है कि इससे 80% तक गर्भ में पल रहे बच्चे और मां की सुरक्षा की जा सकती है। वही अरुण अग्रवाल बायोमेडिकल इंजीनियरिंग कर चुके हैं। जिनका बचपन से ही सपना था कि इंडियन सिस्टम में कुछ बदलाव करना है जिसके बाद उन्होंने अपना यह स्टार्टअप शुरू किया। स्टार्टअप को शुरू करने के लिए अरुण ने कोई भी लोन नहीं लिया बल्कि खुद हेल्थ सेक्टर में ही 2 साल तक नौकरी की।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची