राजस्थान में ग्रामीण ओलंपिक का आगाज: 3 दिन तक चलने वाले इस महा मुकाबले में 330 टीमें भरेंगी दम

राजस्थान की राजधानी जयपुर में दुनिया के सबसे बड़े  ग्रामीण ओलंपिक के फाइनल की शुरूआत हो गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में   उद्घाटन कर इसका शुभारंभ किया।

जयपुर. देश ही नहीं दुनिया के इतिहास में पहली बार शुरू हुए ग्रामीण ओलंपिक का फाइनल मुकाबला रविवार से शुरू हो गया है। तीन दिवसीय चलने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने  उद्घाटन कर की। इस मौके पर राज्य के खेल मंत्री अशोक चांदना और विशिष्ट अतिथि राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष कृष्णा पूनिया भी मौजूद रहे।

7 लाख 20 हजार रुपए के नगद पुरस्कार दिए जाएंगे
दरअसल, यह ग्रामीण ओलंपिक का फाइनल मुकाबला  जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में चल रहा है। जो कि1 6 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चलेंगे। जिसमें राजस्थान के 33 जिलों की 330 टीमों के 3 हजार 696 खिलाड़ियों ने भाग लिया है। फाइनल मुकाबलों के बाद विजेता टीमों को 7 लाख 20 हजार रुपए के नगद पुरस्कार दिए जाएंगे।

Latest Videos

जोधपुर के पशु मेला से हुई थी इसकी शुरूआत
बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 29 अगस्त को जोधपुर जिले के पशु मेला मैदान से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की शुरूआत की थी। जिसमें ग्राम पंचायत स्तरीय मुकाबलों में करीब 30 लाख खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। 1 सितम्बर तक चली इन चार दिवसीय प्रतियोगिताओं में 9 लाख से अधिक महिलाएं और 20 लाख से अधिक पुरुष खिलाड़ी के तौर पर मैदान में उतरे थे। इस दौरान  6 खेल  के लिए 2 लाख से अधिक टीमें गठित की गईं।

कौन-कौन से होंगे खेल और कितने होंगे खिलाड़ी
1. कबड्डी कुल-इसमें 11 लाख 86 हजार 93 खिलाड़ी 
2. टेनिस बॉल क्रिकेट- इस गेम में 7 लाख 4 हजार 788 खिलाड़ी
3. वॉलीबॉल में 3 लाख 4 हजार 892 दिखाएंगा अपना हौसला, पुरूष- 2 लाख 41 हजार 794 एवं महिला- 63 हजार 98 खिलाड़ी
4. हॉकीः 1 लाख 31 हजार 87 खिलाड़ी अपना हॉकी में जादू दिखाएंगे। पुरूष- 92 हजार 582 एवं महिला- 38 हजार 505 खिलाड़ी
5. शूटिंग बॉल वहीं1 लाख 4 हजार 19 खिलाड़ी
6. खो-खो  5 लाख 48 हजार 356 सभी महिला खिलाड़ी

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara