राजस्थान में ग्रामीण ओलंपिक का आगाज: 3 दिन तक चलने वाले इस महा मुकाबले में 330 टीमें भरेंगी दम

Published : Oct 16, 2022, 06:35 PM IST
राजस्थान में ग्रामीण ओलंपिक का आगाज: 3 दिन तक चलने वाले इस महा मुकाबले में 330 टीमें भरेंगी दम

सार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में दुनिया के सबसे बड़े  ग्रामीण ओलंपिक के फाइनल की शुरूआत हो गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में   उद्घाटन कर इसका शुभारंभ किया।

जयपुर. देश ही नहीं दुनिया के इतिहास में पहली बार शुरू हुए ग्रामीण ओलंपिक का फाइनल मुकाबला रविवार से शुरू हो गया है। तीन दिवसीय चलने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने  उद्घाटन कर की। इस मौके पर राज्य के खेल मंत्री अशोक चांदना और विशिष्ट अतिथि राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष कृष्णा पूनिया भी मौजूद रहे।

7 लाख 20 हजार रुपए के नगद पुरस्कार दिए जाएंगे
दरअसल, यह ग्रामीण ओलंपिक का फाइनल मुकाबला  जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में चल रहा है। जो कि1 6 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चलेंगे। जिसमें राजस्थान के 33 जिलों की 330 टीमों के 3 हजार 696 खिलाड़ियों ने भाग लिया है। फाइनल मुकाबलों के बाद विजेता टीमों को 7 लाख 20 हजार रुपए के नगद पुरस्कार दिए जाएंगे।

जोधपुर के पशु मेला से हुई थी इसकी शुरूआत
बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 29 अगस्त को जोधपुर जिले के पशु मेला मैदान से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की शुरूआत की थी। जिसमें ग्राम पंचायत स्तरीय मुकाबलों में करीब 30 लाख खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। 1 सितम्बर तक चली इन चार दिवसीय प्रतियोगिताओं में 9 लाख से अधिक महिलाएं और 20 लाख से अधिक पुरुष खिलाड़ी के तौर पर मैदान में उतरे थे। इस दौरान  6 खेल  के लिए 2 लाख से अधिक टीमें गठित की गईं।

कौन-कौन से होंगे खेल और कितने होंगे खिलाड़ी
1. कबड्डी कुल-इसमें 11 लाख 86 हजार 93 खिलाड़ी 
2. टेनिस बॉल क्रिकेट- इस गेम में 7 लाख 4 हजार 788 खिलाड़ी
3. वॉलीबॉल में 3 लाख 4 हजार 892 दिखाएंगा अपना हौसला, पुरूष- 2 लाख 41 हजार 794 एवं महिला- 63 हजार 98 खिलाड़ी
4. हॉकीः 1 लाख 31 हजार 87 खिलाड़ी अपना हॉकी में जादू दिखाएंगे। पुरूष- 92 हजार 582 एवं महिला- 38 हजार 505 खिलाड़ी
5. शूटिंग बॉल वहीं1 लाख 4 हजार 19 खिलाड़ी
6. खो-खो  5 लाख 48 हजार 356 सभी महिला खिलाड़ी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी
Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप