खौफ में जी रहे थे गांववाले, लेकिन जब सीसीटीवी देखा तो चौंक गए, दहशत से हर तरफ मचता रहा हड़कंप

 राजस्थान के राजसमंद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां रिहायशी इलाके में रात 12 से लेकर 4 बजे के बीच रोजाना तेंदुआ आता था। रोजाना वह गाय को शिकार करके ले जाता था। कई बार इन जानवरों के गायब होने का कारण मालूम किया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। लेकिन जब सीसीटीवी देखा तो उसमें साफ पता लग या।

राजसमंद. राजस्थान के राजसमंद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के गांव में लगातार जानवर गायब हो रहे थे। ग्रामीणों ने कई बार इन जानवरों के गायब होने का कारण मालूम किया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। फिर जब ग्रामीणों ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो वह भी दंग रह गए क्योंकि गांव में रोज रात के समय एक तेंदुआ आता जो जानवरों का शिकार कर ले जाता। अब इस बारे में पता चलने के बाद पूरा गांव दहशत में है। 

तेंदुआ रात में 12 से 4 बजे के बीच शिकार
मामला राजस्थान के रेलमगरा इलाके के पनोतिया ग्राम पंचायत का है। सरपंच रेखा के मुताबिक पिछले एक महीने से तेंदुआ गांव में आता था। लेकिन इसकी जानकारी किसी को भी नही थी। लगातार जब जानवर गायब हो रहे थे तो पहले तो सबने सोचा कि जानवर है इधर उधर चले गए होंगे लेकिन जब फिर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए तो पता चला कि तेंदुआ रात में 12 से 4 बजे के बीच गांव के जानवरो का शिकार करता है। वहीं एक वीडियो तो ऐसा मिला जिसमे तेंदुआ एक कुत्ते का शिकार करने के लिए उसके 4 घंटे तक पीछे लगा रहा। 

Latest Videos

वन अमले में मचा हड़कंप
तेंदुए के मूवमेंट से अब पूरे गांव में दहशत का माहौल है। वन विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई। अब वन विभाग के कर्मचारी तेंदुए के फूट प्रिंट के आधार पर उसका रेस्क्यू करने में लगे हुए हैं। राजस्थान में इस तरह का पहला मामला नहीं है जब कोई तेंदुआ या लेपर्ड शहरी आबादी में घुसा हो। इसके पहले भी कोटा में एक ऐसा मामला सामने आया था। जब एक स्कूल में रात के समय करीब एक सप्ताह तक लेपर्ड का मूवमेंट रहा था। अधिकारियों की माने तो जंगल में भोजन न मिल पाने के कारण तेंदुए लेपर्ड शहरी आबादी की तरफ विचरण करते हैं।

वीडियो में देखिए कैसे आधी रात को शिकार करने आता था तेंदुआ

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'