रेयरेस्ट ऑफ द रेयर क्राइम: 108 साल की महिला के पैर काट डाले, 2 दिन तपड़ने के बाद दर्दनाक मौत

Published : Oct 11, 2022, 01:03 PM ISTUpdated : Oct 11, 2022, 03:47 PM IST
रेयरेस्ट ऑफ द रेयर क्राइम: 108 साल की महिला के पैर काट डाले, 2 दिन तपड़ने के बाद दर्दनाक मौत

सार

राजस्थान में दो दिन पहले रविवार को एक बदमाश ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया था। जहां दरिंदे ने गहनों की लूट के लिए 108 साल की महिला के दोनों पैर काट दिए थे। देश के सबसे रेयर क्राइम का खुलासा आज जयपुर पुलिस ने कर दिया है।

जयपुर. राजस्थान ही नहीं देश के सबसे रेयर क्राइम का खुलासा आज जयपुर पुलिस ने किया है। जयपुर पुलिस ने गलता गेट थाना इलाके में रहने वाली 108 साल की महिला के दोनो पैर काटकर लूटपाट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच महिला ने आज सवेरे एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया है। इस रेयरेस्ट आफ द रेयर क्राइम को एक ही आदमी ने अंजाम दिया है। 

किराएदार ने दिया वारदात को अंजाम
जिस आरोपी ने इसे अंजाम दिया है। वह महिला का पुराना किरायेदार ही है। कुछ विवाद होने पर कुछ दिन पहले उससे घर खाली करा लिया गया था। जयपुर शहर नोर्थ के डीसीपी परिस देशमुख और एसएचओ गलता गेट मुकेश खराड़िया ने इस मामले का खुलासा कर दिया है। देश में अपने तरह का यह पहला रेयर मामला है जिसमें इतनी बुजुर्ग महिला के साथ इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है। 

पहले आरी से काटे दोनों पैर, फिर नाक से नथ भी तोड़ दी
जांच कर रही गलता गेट पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले रविवार सवेरे करीब पांच बजे के आसपास यह वारदात हुई। गलता गेट क्षेत्र में रहने वाली 108 साल की जमुना देवी के पैर काट दिए गए। चलने फिरने में अक्षम जमुना देवी की बेटी गोविंदी उन्हें घर के आंगन में चारपाई पर बिठाकर मंदिर गई थी। गोविंदी की बेटी ममता पास ही कमरे में सो रही थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान पुराना किरायेदार प्रकाश प्रजापत वहां आया। उसने जमुना देवी से मारपीट की। बाथरुम तक घसीटा और उसके बाद पैर काट दिए। पैर काटने के बाद कडे निकाल लिए। उसके बाद कानों से कुंडल और नाक से नथ भी तोड़ ली।

खून से सनी बुजुर्ग महिला दर्द से कराहती रही और वो...
 दर्द से कराहती हुई जमुना देवी वहीं अचेत हो गई। बाद में बेटी आई तो कटे पैर और जमुना देवी दोनो को लेकर अस्पताल गई। आज एसएमएस अस्पताल में जमुना देवी की मौत हो गई। उधर पुलिस प्रकाश प्रजापत को आज अरेस्ट कर लिया। उसके खिलाफ अब हत्या का केस भी दर्ज कर लिया गया है।   पुलिस ने आरोपी प्रकाश प्रजापत को गिरफ्तार कर लिया है वही उसके द्वारा लूटे गए चांदी के दोनों कड़ो और गले के एक लॉकेट को भी बरामद किया है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में तेलंगाना के DG की पत्नी की मौत: तनोट माता के दर्शन कर लौटते वक्त हुआ भयानक एक्सीडेंट
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट