वर्दी में भूले इंसानियत..कांस्टेबल ने दो बजुर्गों को जानवरों की तरह लात-घूंसों से पीटा, एक की मौत तक हो गई..

नागौर जिले से अब जो मामला सामने आया है वह बेहद ही शर्मनाक है, जिसकी हर कोई निंदा कर रहा है। यहां एक RPF हेड कॉन्स्टेबल को दो बुजुर्गों का  रेलवे स्टेशन पर सोना इतना बुरा लगा कि दोनों को उसने कड़ाके की ठंड में लात-घूंसे मारे। जिसमें से एक बुजुर्ग की तो मौत ही हो गई। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2022 6:25 AM IST

नागौर. राजस्थान में आए दिन पुलिसकर्मियों के ऐसे शर्मनाक कांड उजागर हो रहे हैं, जिससे पूर पुलिस विभाग ही नहीं पूरे प्रदेश प्रशासन को शर्मिंदा होना पड़ता है। नागौर जिले से अब जो मामला सामने आया है वह बेहद ही शर्मनाक है, जिसकी हर कोई निंदा कर रहा है। यहां एक RPF हेड कॉन्स्टेबल को दो बुजुर्गों का  रेलवे स्टेशन पर सोना इतना बुरा लगा कि दोनों को उसने कड़ाके की ठंड में लात-घूंसे मारे। जिसमें से एक बुजुर्ग की तो मौत ही हो गई। वहीं दूसरा घायल है। यह पूरा घटनाक्रम तूल कड़ने लगा तो विभाग का कहना है कि मौत से पिटाई का कोई लेना देना नहीं है।

वर्दी में भूले इंसानियत...
दरअसल, यह शर्मनाक मामला नागौर जिले के मकराना रेलवे स्टेशन का है। जहां दो बुजुर्ग स्टेशन पर सो रहे थे। इसी बीच हेड कांस्टेबल रामप्रताप आया और दोनों को लात-घूसों से जमकर पीटने लगा। वहां पर मौजूद लोगों ने सिपाही को रोका भी, वह बोले-मत मारो..वो बुजुर्ग कहीं उनकी मौत नहीं हो जाए। लेकिन वर्दी के घमंड में वह इंसानियत पूरी तरह से भूल चुका था।  उल्टा  दोनों को घसीटकर अंदर से लाया और बाहर कर दिया। वहां भी गालियां देते उनको मारता ही रहा।

Latest Videos

मौक के बाद पुलिसवाले दे रहे यूं सफाई
बता दें कि GRP रीडर किशन सिंह ने बताया कि मकराना रेलवे स्टेशन के मुसाफिर खाने मे एक बुजुर्ग भिखारी का शव मिला है। बताया जा रहा है कि यह वही बुजुर्ग है जिसे दो दिन पहले कांस्टेबल ने रात को बुरी तरह पीटा था। मृतक की पहचान अब्दुल अजीज के तौर पर हुई है। पुलिस उसके परिजनों की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि अधिकारी यह दावा कर रहे हैं कि मौत से पिटाई का कोई लेना-देना नहीं है। इसके बाद देशाम हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।

पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
वहीं सोशल मीडिया पर कांस्टेबल की बुजुर्गों के साथ पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो 2-3 दिन पुराना बताया जा रह है। जिला प्रशासन ने इस वीडियो और घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं लोग कांस्टेबल और जीआरपीएफ विभाग को लेकर गंदे-गंदे कमेंट्स कर रहे हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

बिजनेसमैन ने मनाया बीवी का 50वां बर्थडे, लग गया बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा
Haryana Elections: हरियाणा के सीएम की रेस में कौन आगे? चर्चाओं में ये 5 नाम
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
Iran-Israel War: ईरान का टॉप मिलिट्री कमांडर लापता! क्या इजरायल ने इस्माइल कानी को भी कर दिया ढेर?
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts