ये 2 शख्स जिनकी तलाश कर रही राजस्थान की पूरी पुलिस, दोनों 13 लाख युवाओं के गुनाहगार

राजस्थान में चार दिन पहले हुए सेकंड ग्रेड अध्यापकों की भर्ती में लीक हुए पेपर को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। अब तक 60 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन इस केस के दो असली मास्टरमाइंड सुरेश ढांका और भूपेंद्र मीणा अभी तक फरार हैं। दोनों के नेपाल भागने की चर्चा है।

जयपुर. भूपेन्द्र चारण और सुरेश ढांका.....। यही वे दो नाम हैं जिनकी तलाश राजस्थान की पूरी पुलिस कर रही है। शनिवार को जब राजस्थान के वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का जनरल नॉलेज का पेपर लीक हुआ तब इन दोनो नामों से प्रदेश और देश की जनता का सामाना हुआ था। भूपेन्द्र और सुरेश ढांका वे दो व्यक्ति हैं जो इस पूरे खेल के मास्टर माइंड है। अब दोनो फरार हैं। दोनो के उपर चल्द ही इनाम घोषित करने की तैयारी की जा रही है। 

कौन है सुरेश और भूपेन्द्र...... अब देश छोड़ने की चर्चा
दरअसल सुरेश और भूपेन्द्र राजस्थान में कई सरकारी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले से जुडे हुए हैं। सुरेश सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव है इसलिए उसकी फोटोज पुलिस के पास ढेरों हैं, जबकि भूपेन्द्र की तो ज्यादा फोटोज भी पुलिस के पास नहीं है। चर्चा है कि अब दोनो ने देश छोड़ दिया है और  दोनो नेपाल निकल गए हैं। चर्चा है कि जिस दिन शनिवार को पुलिस ने ये केस क्रेक किया था उसी दिन दोनो ने सबसे पहले राजस्थान छोड़ दिया था। उसके बाद बिहार होते हुए दोनो नेपाल निकल गए, हांलाकि इस बारे में उदयपुर और जयपुर पुलिस के अफसरों ने किसी तरह का कोई बयान जारी नहीं किया हैं। उनका कहना है कि दोनो की तलाश की जा रही है। 

Latest Videos

13 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे
दरअसल वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 21 दिसम्बर से शुरु होकर 27 दिसम्बर तक चली। सात दिनों के दौरान चौदह पेपर हुए और इन पेपर में 13 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए। इसके बाद एक पेपर लीक हुआ और अब भाजपा इस पूरी परीक्षा पर ही सवाल खड़ा कर रही है। सांसद किरोडी लाल का दावा है कि एक नहीं पांच पेपर लीक हुए हैं। इन लीक पेपर में तीन मंत्रियों और पांच एमएलए का भी होना पाया गया है। ऐसा सांसर किरोड़ी लाल का दावा है। इस पूरी परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग की जा रही है।  शनिवार से लेकर मंगलवार रात तक इस मामले में अब कि 61 लोग अरेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें अभ्यर्थी , शिक्षक, डमी अभ्यर्थी , गैंग का साथ देने वाले लोग और अन्य लोग शामिल हैं। चार मास्टर माइंड में से दो पकडे जा चुके हैं और दो फरार हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi