कोर्ट में सलमान ने 18 साल पहले दिया झूठा एफिडेविट, बोले गलती हो गई माफ करो..जानिए क्यों किया ऐसा

Published : Feb 09, 2021, 07:21 PM ISTUpdated : Feb 09, 2021, 07:35 PM IST
कोर्ट में सलमान ने 18 साल पहले दिया झूठा एफिडेविट, बोले गलती हो गई माफ करो..जानिए क्यों किया ऐसा

सार

बॉलीवुड एक्टर सलमान को 1998 में जोधपुर के पास कांकाणी गांव की सीमा में 2 काले हिरणों के शिकार के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उस समय कोर्ट ने उनसे हथियारों का लाइसेंस मांगा था। जिसपर सलमान खान ने 2003 में कोर्ट में एफिडेविट देकर कहा था कि कि लाइसेंस कहीं खो गया है। इस बारे में उन्होंने मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में दर्ज FIR की कॉपी भी लगाई थी। 

जोधपुर (Rajasthan) । काले हिरण शिकार मामले में फंसे सलमान खान से जुड़े एक और मामले की सुनवाई मंगलवार को जोधपुर सेशन कोर्ट में हुई। ये सुनवाई झूठे एफिडेविट देने के मामले में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सुनवाई के दौरान सलमान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे। सुनवाई के दौरान उनके वकील हस्तीमल सारस्वत ने कोर्ट में कहा, '8 अगस्त 2003 को गलती से एफिडेविट दे दिया गया था, इसलिए सलमान को माफ कर दिया जाए। वहीं, कोर्ट इस मामले में 11 फरवरी को फैसला सुनाएगा। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।

साल 2003 में सलमान ने दिया था ये एफिडेविट
बॉलीवुड एक्टर सलमान को 1998 में जोधपुर के पास कांकाणी गांव की सीमा में 2 काले हिरणों के शिकार के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उस समय कोर्ट ने उनसे हथियारों का लाइसेंस मांगा था। जिसपर सलमान खान ने 2003 में कोर्ट में एफिडेविट देकर कहा था कि कि लाइसेंस कहीं खो गया है। इस बारे में उन्होंने मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में दर्ज FIR की कॉपी भी लगाई थी। 

झूठ पकड़े जाने पर कोर्ट में की गई थी ये मांग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान के एफिडेविट देने के बाद बाद कोर्ट को पता चला कि उनका आर्म लाइसेंस गुम नहीं हुआ, बल्कि उन्होंने इसे रिन्यू कराने के लिए दिया है। जिसपर, पब्लिक प्रोसिक्यूटर भवानी सिंह भाटी ने कोर्ट से मांग की थी कि सलमान के खिलाफ कोर्ट को गुमराह करने का केस दर्ज किया जाए।

सलमान के वकील ने दी थी कुछ ऐसी दलील
सुनवाई के दौरान सलमान के वकील ने दलील दी कि बहुत ज्यादा बिजी होने की वजह से सलमान यह बात भूल गए थे कि उनका लाइसेंस रिन्यू होने के लिए दिया हुआ है। इसलिए उन्होंने कोर्ट में लाइसेंस गुम होने की बात कही। सलमान के वकील ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए कहा कि अगर किसी मामले में आरोपी को कोई फायदा नहीं हो और गलती से झूठा एफिडेविट पेश हो जाए तो उसे बरी कर दिया जाना चाहिए।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज