Sariska Reserve fire : तीन दिन बाद भी नहीं बुझी सरिस्का के जंगल की आग, पीएम मोदी ने गहलोत को दिया मदद का भरोसा

सरिस्का के जंगलों में 27 मार्च से धधक रही आग अब भी नहीं बुझी है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से आग के बारे में जानकारी ली और मदद का भरोसा दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 30, 2022 10:31 AM IST / Updated: Mar 30 2022, 04:04 PM IST

नई दिल्ली/अलवर। राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) सरिस्का टाइगर रिजर्व में आग बुझाने का अभियान बुधवार सुबह फिर से शुरू हुआ। इसमे भारतीय वायु सेना (Indian Air force) के दो हेलिकॉप्टरों के अलावा आपदा राहत कर्मियों और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए पानी छिड़काव का काम किया। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm narendra modi) ने बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok gehlot) से बात की। उन्होंने सरिस्का टाइगर रिजर्व में आग को लेकर जानकारी ली और मदद करने का पूरा भरोसा दिया। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार से शुरू हुई यह आग अब लगभग नियंत्रण में है। हालांकि, सुबह करीब 4 से 5 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में आग की लपटें उठती दिखीं। 

अधिकारी बोले - अब स्थिति नियंत्रण में 
एक वन अधिकारी ने कहा कि रविवार 27 मार्च से शुरू हुई आग की स्थिति अब लगभग नियंत्रण में है। यह सूखी घास वाले क्षेत्रों में नहीं दिख रही है। हालांकि, बुधवार सुबह चार-पांच वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में आग की लपटें उठती रहीं। अधिकारियों का कहना है कि सूखी घास वाले इलाकों में आग नहीं होने से थोड़ी राहत है। 

गजराज का गुस्सा: मोतिहारी में हाथी का उत्पात देख डरे ग्रामीण, कई घर तहस-नहस, महावत को पटक-पटक कर मार डाला

Latest Videos

आबादी की तरफ बढ़ रही आग और जानवर
सरिस्का बाघ अभ्यारण्य में 27 मार्च को पहाड़ों पर आग (Sariska Forest fire) लग गई थी। बताया जा रहा है कि आग करीब 20 वर्ग किमी के जंगल चपेट में ले चुकी है। इस आग से 27 बाघों और सैंकड़ों चीतों पर खतरा मंडरा रहा है। इस बीच वन विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। अलवर की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जंगल की यह आग आबादी क्षेत्र की तरफ बढ़ रही है। ऐसे में कई गांवों पर भी खतरा मंडरा रहा है। गांवों में आग का खतरा तो है ही, जंगली जानवर भी जंगल से निकलकर आबादी की ओर भाग रहे हैं। ऐसे में आबादी दोनों तरफ से खतरे में है। इस जंगल में 300 से ज्यादा जरख, 200 से ज्यादा तेंदुए और 10 हजार से ज्यादा सांभर, चीतल, सुअर और नीलगाय सहित कई वन्य जीव हैं। 

यह भी पढ़ें बिहार में भी बुल्डोजर बाबा की मांग : राबड़ी देवी बोलीं- तो फिर नीतीश कुमार की जगह योगी को ही बना दीजिए सीएम

Share this article
click me!

Latest Videos

सहारनपुरः दबंग महिला ने लेडी कांस्टेबल को बीच सड़क धोया वीडियो वायरल
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...