Sariska Reserve fire : तीन दिन बाद भी नहीं बुझी सरिस्का के जंगल की आग, पीएम मोदी ने गहलोत को दिया मदद का भरोसा

सरिस्का के जंगलों में 27 मार्च से धधक रही आग अब भी नहीं बुझी है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से आग के बारे में जानकारी ली और मदद का भरोसा दिया। 

नई दिल्ली/अलवर। राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) सरिस्का टाइगर रिजर्व में आग बुझाने का अभियान बुधवार सुबह फिर से शुरू हुआ। इसमे भारतीय वायु सेना (Indian Air force) के दो हेलिकॉप्टरों के अलावा आपदा राहत कर्मियों और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए पानी छिड़काव का काम किया। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm narendra modi) ने बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok gehlot) से बात की। उन्होंने सरिस्का टाइगर रिजर्व में आग को लेकर जानकारी ली और मदद करने का पूरा भरोसा दिया। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार से शुरू हुई यह आग अब लगभग नियंत्रण में है। हालांकि, सुबह करीब 4 से 5 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में आग की लपटें उठती दिखीं। 

अधिकारी बोले - अब स्थिति नियंत्रण में 
एक वन अधिकारी ने कहा कि रविवार 27 मार्च से शुरू हुई आग की स्थिति अब लगभग नियंत्रण में है। यह सूखी घास वाले क्षेत्रों में नहीं दिख रही है। हालांकि, बुधवार सुबह चार-पांच वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में आग की लपटें उठती रहीं। अधिकारियों का कहना है कि सूखी घास वाले इलाकों में आग नहीं होने से थोड़ी राहत है। 

गजराज का गुस्सा: मोतिहारी में हाथी का उत्पात देख डरे ग्रामीण, कई घर तहस-नहस, महावत को पटक-पटक कर मार डाला

Latest Videos

आबादी की तरफ बढ़ रही आग और जानवर
सरिस्का बाघ अभ्यारण्य में 27 मार्च को पहाड़ों पर आग (Sariska Forest fire) लग गई थी। बताया जा रहा है कि आग करीब 20 वर्ग किमी के जंगल चपेट में ले चुकी है। इस आग से 27 बाघों और सैंकड़ों चीतों पर खतरा मंडरा रहा है। इस बीच वन विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। अलवर की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जंगल की यह आग आबादी क्षेत्र की तरफ बढ़ रही है। ऐसे में कई गांवों पर भी खतरा मंडरा रहा है। गांवों में आग का खतरा तो है ही, जंगली जानवर भी जंगल से निकलकर आबादी की ओर भाग रहे हैं। ऐसे में आबादी दोनों तरफ से खतरे में है। इस जंगल में 300 से ज्यादा जरख, 200 से ज्यादा तेंदुए और 10 हजार से ज्यादा सांभर, चीतल, सुअर और नीलगाय सहित कई वन्य जीव हैं। 

यह भी पढ़ें बिहार में भी बुल्डोजर बाबा की मांग : राबड़ी देवी बोलीं- तो फिर नीतीश कुमार की जगह योगी को ही बना दीजिए सीएम

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna