राजस्थान की बड़ी खबर : डाकघर कैशियर से फिल्मी स्टाइल में लूट, पहले बाइक से टक्कर मारी, फिर झगड़ा कर उलझाया

इस लूट के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। शहर के बॉर्डर पर नाकेबंदी कर दी गई है। पुलिस की अलग-अलग टीम लुटेरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस शहर के चौराहों पर लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।

सवाई माधोपुर : राजस्थान (Rajasthan) के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिन दहाड़े लूट जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। मंगलवार को जिला मुख्यालय पर तीन बाईक सवार बदमाश हथियार के दम पर पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी से 20 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी करवा दी। पुलिस बदमाशों की तलाश में अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

पहले बाइक से टक्कर मारी भी लूट लिए
जानकारी के अनुसार अम्बेडकर सर्किल स्थित पोस्ट ऑफिस का कैशियर ब्रज बहादुर शर्मा बाइक से 20 लाख रुपए लेकर बैंक में जमा कराने जा रहा था। इसी दौरान यूपीएचसी बजरिया परिसर में यूपीएचसी के गेट के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने कैशियर की बाइक को टक्कर मार दी। इससे कैशियर बाइक सहित गिर गया। तभी बदमाशों ने कैशियर के साथ मारपीट शुरू कर दी और 20 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। 

Latest Videos

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
सूचना के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजोरा ,पुलिस उपाधिक्षक  राजवीर सिंह सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। घटना के बाद पुलिस ने शहर में नाकाबंदी करवा दी। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। खबर लिखे जाने तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया। 

इसे भी पढ़ें-जयपुर में हैरान कर देने वाली वारदात, फिल्मी स्टाइल में तमंचे की नोंक पर लूटे लाखों रुपए, गाड़ी तक ले गए

इसे भी पढ़ें-गुरुग्राम में थाने के पास दिनदहाड़े 1 करोड़ की लूट, सब फिल्मी स्टाइल में किया, ट्रिक जान पुलिस भी हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'