राजस्थान में बदहाल कानून व्यवस्था: नशे में चूर बदमाशों ने पेट्रोल पंप सेल्समैन पर बरसाए डंडे, देखे शॉकिंग CCTV

Published : Jan 09, 2023, 11:06 AM ISTUpdated : Jan 10, 2023, 10:07 AM IST
राजस्थान में बदहाल कानून व्यवस्था: नशे में चूर बदमाशों ने पेट्रोल पंप सेल्समैन पर बरसाए डंडे, देखे शॉकिंग CCTV

सार

राजस्थान के सवाई माधोपुर शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां शराब के नशे में आए तीन बदमाशों ने पेट्रोल पंप सेल्समैन से बदसलूकी करते हुए पिटाई कर दी। फिर उसको लूट कर फरार हो गए। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में हुई कैद।

सवाई माधोपुर (sawai madhopur). राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के बौली थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह देर रात बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर आकर पेट्रोल डलवाने के बहाने पहले तो पंप संचालक से मारपीट की इसके बाद उसके रुपए लेकर फरार हो गए प्रोग्राम यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

पेट्रोल भराने आए 3 युवक, फिर करने लगे मारपीट
पेट्रोल पंप संचालक कि प्रवीण ने बताया कि रात करीब 8:00 बजे के लगभग मोटरसाइकिल से तीन युवक उनके पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए आए थे। इस दौरान पेट्रोल पंप पर केवल एक सेल्समैन ही मौजूद था। एक अन्य कर्मचारी किसी काम से गया हुआ था। बाइक पर आए तीनों ने शराब पी रखी थी। उन्होंने पहले तो सेल्समैन गोलू को गाड़ी की पेट्रोल की टंकी फुल करने के लिए कहा। पेट्रोल डालने के बाद सब सेल्समैन ने पैसे मांगे तो तीनों गाली गलौज करने लगे और फिर सेल्समैन के साथ डंडों से मारपीट की। मारपीट में सेल्समैन बुरी तरह से घायल हो गया। बदमाश सेल्समैन से उसके बैग में रखे हजारों रुपए भी लूट कर चले गए। उप संचालक ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
बीती रात जिस पेट्रोल पंप पर यह वारदात हुई वह पेट्रोल पंप कस्बे से काफी दूरी पर है जो एक सुनसान इलाके में है वहीं रात को इस पेट्रोल पंप पर केवल एक सेल्समैन ही मौजूद था। ऐसे में बदमाशों ने यह वारदात की। हालांकि इस मामले में पुलिस का मानना है कि शराबियों ने शराब के नशे में धुत होकर पैसों के लिए यह वारदात की है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस का मानना है कि बदमाश भी आसपास के इलाके के ही हैं।

यह भी पढ़े- राजस्थान में जघन्य हत्याकांडः 31 साल पुरानी रंजिश का लिया ऐसा बदला, शादी वाले घर में पसरा मातम

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची