राजस्थान में बदहाल कानून व्यवस्था: नशे में चूर बदमाशों ने पेट्रोल पंप सेल्समैन पर बरसाए डंडे, देखे शॉकिंग CCTV

राजस्थान के सवाई माधोपुर शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां शराब के नशे में आए तीन बदमाशों ने पेट्रोल पंप सेल्समैन से बदसलूकी करते हुए पिटाई कर दी। फिर उसको लूट कर फरार हो गए। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में हुई कैद।

सवाई माधोपुर (sawai madhopur). राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के बौली थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह देर रात बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर आकर पेट्रोल डलवाने के बहाने पहले तो पंप संचालक से मारपीट की इसके बाद उसके रुपए लेकर फरार हो गए प्रोग्राम यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

पेट्रोल भराने आए 3 युवक, फिर करने लगे मारपीट
पेट्रोल पंप संचालक कि प्रवीण ने बताया कि रात करीब 8:00 बजे के लगभग मोटरसाइकिल से तीन युवक उनके पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए आए थे। इस दौरान पेट्रोल पंप पर केवल एक सेल्समैन ही मौजूद था। एक अन्य कर्मचारी किसी काम से गया हुआ था। बाइक पर आए तीनों ने शराब पी रखी थी। उन्होंने पहले तो सेल्समैन गोलू को गाड़ी की पेट्रोल की टंकी फुल करने के लिए कहा। पेट्रोल डालने के बाद सब सेल्समैन ने पैसे मांगे तो तीनों गाली गलौज करने लगे और फिर सेल्समैन के साथ डंडों से मारपीट की। मारपीट में सेल्समैन बुरी तरह से घायल हो गया। बदमाश सेल्समैन से उसके बैग में रखे हजारों रुपए भी लूट कर चले गए। उप संचालक ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

Latest Videos

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
बीती रात जिस पेट्रोल पंप पर यह वारदात हुई वह पेट्रोल पंप कस्बे से काफी दूरी पर है जो एक सुनसान इलाके में है वहीं रात को इस पेट्रोल पंप पर केवल एक सेल्समैन ही मौजूद था। ऐसे में बदमाशों ने यह वारदात की। हालांकि इस मामले में पुलिस का मानना है कि शराबियों ने शराब के नशे में धुत होकर पैसों के लिए यह वारदात की है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस का मानना है कि बदमाश भी आसपास के इलाके के ही हैं।

यह भी पढ़े- राजस्थान में जघन्य हत्याकांडः 31 साल पुरानी रंजिश का लिया ऐसा बदला, शादी वाले घर में पसरा मातम

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh