हर साल एक शादी करती है ये दुल्हन, सुहागरात मनाकर गायब हो जाती, बोली-पति बेवफाई कर सकता है तो मैं क्यों नहीं

Published : Dec 26, 2022, 06:25 PM ISTUpdated : Dec 26, 2022, 06:31 PM IST
 हर साल एक शादी करती है ये दुल्हन, सुहागरात मनाकर गायब हो जाती, बोली-पति बेवफाई कर सकता है तो मैं क्यों नहीं

सार

राजस्थान से बेहद  ही चौंकाने वाला मामला आया है। जहां सीकर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जो कई शादियां कर चुकी है। वह एक साल में एक शादी जरूर करती है और सुहागरात मनाने के एक-दो दिन बाद भाग जाती। महिला का कहना है कि जब उसका पति बेवफाई कर सकता है तो मैं क्यों नहीं ऐसा कर सकती।

सीकर. खबर राजस्थान के सीकर जिले से हैं । खबर ऐसी है की इस बारे में सोचना तक मुश्किल है । पति की बेवफाई करने की सजा एक पत्नी ने ऐसी दी कि पुलिस को आना पड़ गया । पत्नी ने हर साल एक शादी करना शुरू कर दिया।  8 साल में ही उसने 9 शादियां  कर डाली।  शादी करके कुछ दिन में फरार होने वाली पत्नी को आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया।  उससे पूछताछ की गई तो उसने एक-एक कर अपने सारे पतियों के नाम के नाम बता दिए ।  सीकर के दातारामगढ़ थाने की पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है।

हर शादी के बाद 2 दिन के अंदर  हो जाती है फरार
 पुलिस ने बताया कि 8 साल के दौरान 9 शादियां करने वाली दीपिका करीब 4000000 रुपए चोरी कर चुकी है।  वो  एक या 2 दिन की दुल्हन बनती है और उसके बाद घर में जो भी होता है सब साफ करके जिला ही छोड़ देती है । 

ऐसे हुआ दुल्हन के बारे में खुलासा
दाता रामगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि दीपिका महाराष्ट्र के बुरहानपुर के ताज नागपुर गांव की रहने वाली है । इसी साल अगस्त में उसकी शादी दातारामगढ़ में रहने वाले ओमप्रकाश के साथ हुई थी । ओमप्रकाश ने अपने एक परिचित संतोष से बात करके दीपिका से संपर्क किया था।  दीपिका ने अपने माता पिता को गरीब बताकर शादी के लिए डेढ़ लाख रुपए लिए थे । उसके बाद 5 अगस्त 2022 को महाराष्ट्र से दीपिका और कुछ अन्य लोग सीकर पहुंचे और दीपिका एवं ओम प्रकाश की शादी हुई ।अगले दिन मैरिज का रजिस्ट्रेशन भी करवाया गया।  रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद जब ओमप्रकाश व दीपिका घर पहुंचे तो उसी रात दीपिका घर से सोने के जेवर और करीब ₹100000 कैश समेट के भाग गई । 

8 साल में 9 शादियां कर चुकी
इस बारे में दातारामगढ़ पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और वह महाराष्ट्र गए।  वहां पर बुरहानपुर इलाके में उन्होंने कई बीयर बार पर नजर रखी । पता चला कि दीपिका शराब पीने की आदी है।  2 दिन पहले वह रात के समय एक बीयर बार में नशे में टल्ली मिली।  उसे उसके परिवार के एक अन्य सदस्य के साथ गिरफ्तार किया गया । दीपिका ने पुलिस को बताया कि 8 साल के दौरान उसने 9 शादियां की है । 8 साल पहले उसकी शादी हुई थी तो उसके पति ने उसे बेवफाई की और किसी और के साथ चला गया।  तो उसने भी पति की बेवफाई का बदला इस तरह से चुकाया। दीपिका ने पुलिस को बताया कि उसने महाराष्ट्र और राजस्थान में यह शादियां की है और हर शादी में करीब 4.30 से ₹500000 की चोरी की गई है।  पुलिस ने उसे आज कोर्ट में पेश किया है और अब रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़े- हत्या के मामले में 7 साल सजा काटकर आया शख्स, आते ही बहन को गोली मारकर जमीन में दफनाया- जानें वजह

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी