
चूरू (राजस्थान). जरा सी गलती और हसंता खेलता परिवार उजड़ गया। घर की बुजुर्ग सदस्य की जान चली गई। बहू की मौत हो गई और तीन साल की पोती भी चल बसी। तीन महीने की मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना देर रात चूरू जिले की है। चूरू जिले मंे इस वारदात के बाद से पूरे गांव में हडकंप मचा हुआ। एक साथ तीन शवों को शमशान ले जाया जा रहा है।
पत्नी,बहू और पोते पोतियों के साथ खुशी-खुशी रह रहे थे अमरचंद
दरअसल, यह घटना चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके की है। रतनगढ़ पुलिस ने बताया कि गौरीसर गांव में यह हादसा हुआ। परिवार में दो बेटे हैं जिनके नाम राजकुमार और केदार हैं। दोनो कमाने के लिए गुजरात रहते हैं और वहीं काम करते हैं। परिवार के मुखिया यानि राजकुमार और केदार के पिता 56 साल के अमरचंद हैं। वे अपनी पत्नी, एक बहू और पोते पोतियों के साथ गांव में रह रहे हैं।
एक गलती की और सुबह बाहर निकली तीन लाशें
बीती रात अमरचंद अपने पोते पांच साल के कमल को लेकर एक कमरे में सो गए। उसके बाद साथ वाले कमरे में अमरंचद की पत्नी सोना देवी, बहू गायत्री, तीन साल की पोती तेजस्वनी और तीन महीने की पोती खुशी थी। रात में बच्चों को सर्दी लगने पर हर रोज की तरह सोना देवी ने कमरे में अंगीठी जला ली। लेकिन देर रात कमरे में रोशनदान नहीं खोला और न ही अंगीठी को बंद किया। पूरी रात कमरे में अंगीठी का धुआं भर गया और सवेरे चार में से तीन की लाशें बाहर निकलीं।
हादसे के बाद पूरे इलाके में मचा कोहराम
पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस मौके पर पहंची और जांच पड़ताल की। चारों को अस्पताल ले जाया गया पता चला कि तीन महीने की पोती खुशी के अलावा सास, बहू और बेटी की मौत हो गई। तीनों के शव घर पहुंचाए गए तो कोहराम मच गया। गुजरात काम पर गए दोनो बेटों को भी इसकी सूचना दी गई है।
पहले भी हो चुका है ऐसा दर्दनाक हादसा
पिछले एक महीने में राजस्थान में इस तरह से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। अलवर में बुजुर्ग दम्पत्ति ने पिछले महीने इसी तरह से जान दे दी थी। उसके बाद कुछ दिन पहले जयपुर में दो कर्मचारियों की मौत भी इसी तरह दम घुटने से हो गई। वह भरतपुर में भी एक बच्चे ने इसी तरह से दम तोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें-18 पेज का सुसाइड नोट लिखकर पति ने की आत्महत्या, मौत से पहले वायरल हो गए पत्नी के वीडियो
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।