जयपुर में दिल्ली की श्रृद्धा जैसा हत्याकांड, महिला की हत्या कर लाश के किए 10 टुकड़े, फिर एक-एक कर जंगल फेंके

Published : Dec 17, 2022, 12:13 PM ISTUpdated : Dec 17, 2022, 01:25 PM IST
 जयपुर में दिल्ली की श्रृद्धा जैसा हत्याकांड, महिला की हत्या कर लाश के किए 10 टुकड़े, फिर एक-एक कर जंगल फेंके

सार

देश की राजधानी दिल्ली से बीते दिनों उजागर हुए श्रद्धा वालकर हत्याकांड ने हर किस को हिलाकर रख दिया है। ऐसी एक खौफनाक वारदात राजस्थान की राजधानी जयपुर  से सामने आई है। जहां श्रृद्धा मर्डर केस को बारीकी से स्टडी करने के बाद उसी तरीके से महिला को हत्या कर दी गई।

जयपुर. राजधानी जयपुर से दिल्ली की श्रृद्धा जैसा हत्याकांड सामने आया है। हत्या को इतने जघन्य तरीके से अंजाम दिया गया कि पुलिस वाले भी दहल गए। हत्यारे ने हत्या करने से पहले श्रृद्धा मर्डर केस को बारीकी से स्टडी किया लेकिन बस इतनी सी गलती कर बैठा। अब इस पूरे हत्याकांड के बारे में जयपुर पुलिस नोर्थ के डीसीपी परिस देशमुख दोपहर बाद खुलासा करने की तैयारी कर रहे हैं। हत्या के आरोपी को पकड लिया गया है। वह मृतका का सगा भतीजा ही है। 

पुलिस को लगा कि सच में महिला गायब हो गई, फिर बेटी ने खोला बड़ा राज
दरअसल यह पूरा घटनाक्रम जयपुर के नोर्थ इलाके में स्थित विद्याधर नगर थाना क्षेत्र का है। थान इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में  रहने वाली सरोज देवी की हत्या कर दी गई। सरोज शर्मा की दो बेटियां हैं। दोनो की शादी हो गई और दोनो शहर से बाहर रहती हैं। उनका एक बेटा भी है जो विदेश रहता है। सरोज देवी के पति की मौत करीब पच्चीस साल पहले हो गई। सरोज देवी के साथ अपार्टमेंट में उनका भतीजा अनुज शर्मा भी रहता है जो उनकी देखभाल करता था। 

किचन में धो रहा था खून सने दाग
पुलिस ने बताया कि 11 दिसम्बर को अनुज ने बीकानेर में रहने वाली सरोज की बेटी पूजा को फोन कर कहा कि बड़ी मम्मी लापता हो गई हैं। वे गाय को रोटी देने गई थीं और वापस नहीं लौटी। विद्याधर नगर पुलिस को इसकी सूचना दी है और वे तलाश कर रहे हैं। पूजा को यह बात समझ नहीं आई। वह 13 दिसम्बर को बिना बताए बकानेर से जयपुर आ गई और सीधे विद्याधर नगर में स्थित फ्लैट में पहुंच गई। वहां पर अनुज मौजूद था। वह किचन में था और वहां पर खून के दाग धो रहा था।

इस वजह से दरिंदे ने दी अपनी ताई की भयानक मौत
 पूजा ने अनुज से खून के बारे में पूछा तो अनुज ने कहा कि उसे नकसीर हो गया था। उसके बाद अनुज वहां से बिना बताए निकल गया। पूजा को किचन की हालत देखकर शक हुआ। उसने पुलिस को अपनी बड़ी बहन केा सूचना दी। पुलिस ने जांच पड़ताल की और तीन दिन बाद यानि 16 दिसम्बर को अनुज को दबोच लिया। अनुज ने स्वीकार की ताई उसे बात बात  टोकती थी। उसने 11 दिसम्बर को ताई की हत्या कर दी। वह किचन में थी और उसके सिर पर हथौड़ा मार दिया। उसके बाद कटर मशीन से उसके शव के कई टुकड़े कर लाश को दिल्ली रोड के जंगलों में फेंक दिया। पुलिस अब लाश के टुकड़े बरामद कर रही हैं।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में क्राइम कंट्रोल का अनूठा तरीका, अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया ऐसा, शर्म से झुका ली नजरें
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची