
धौलपुर. राजस्थान मे भारतीय जनता पार्टी को लेकर बड़ी खबर आई है। खबर अपराध से जुड़ी हुई हैं। पार्टी के एक बड़े नेता के बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई है। उसे इतनी बुरी मौत दी गई है कि पुलिस वाले भी सन्न रह गए। उसकी अधजली लाश बरामद कर ली गई है। यह पूरा घटना राजस्थान और एमपी राज्य के बीच घटित हुआ है। इस पूरे घटनाक्रम की जांच एमपी के झांसी जिले की यूनिवर्सिटी थाना पुलिस कर रही है। धौलपुर में बीजेपी नेता और उनके परिजन वहां से आज लाश लेकर धौलपुर आ रहे हैं।
जंगल मिली लाश...हाथ-पैर बंधे हुए थे अधजली थी बॉडी
दरअसल भाजपा के धौलपुर से बड़े नेता हैं प्रशांत परमार। पार्टी के कई दिग्गज नेताओं से भी संपर्क हैं और इस बार बाड़ी विधानसभा सीट से दावेदारी करने की तैयारी में हैं । उनका बेटा प्रखर परमार है जिसकी लाश बुधवार को झांसी के पास करारी रेलवे स्टेशन के नजदीक जंगल से बरामद की गई है। गला घोंटा गया है। हाथ पैर बांधे गए हैं। गोली मार दी गई है और लाश जला दी गई है। अधजली लाश पुलिस ने बरामद कर ली है।
लाखों रुपए की लूट से जुड़ा है पूरा मामला
प्रशांत परमार ने बताया कि बेटा ग्वालियर में आनंद नगर में स्थित मकान के संबधन में नगर निगम की मंजूरी लेने का प्रोसेस कर रहा था। इस दौरान करण वर्मा नाम के एक कर्मचारी से बात र्हुअ। करण ने कहा कि करीब सात लाख अस्सी हजार रुपए लगेंगे और आपको कानूनन मंजूरी मिल जाएगी। प्रशांत ने पुलिस को बताया कि करण ने कुछ साल पहले करीब एक लाख पचास हजार रुपए उधार भी लिए थे। वह परमार के कॉलेज में पढ़ा हुआ था इस कारण पुराना जानकार था। प्रशांत परमार ने बताया कि प्रखर को मंगलवार को ग्वालियर भेजा था करण वर्मा के पास रुपए लेकर। लेकिन वह वापस नहीं लौटा। पुलिस को इसकी सूचना दी और कहा कि करण ने बेटे के साथ गलत किया हैं । पुलिस ने दो संदिग्धों को पकडा और उसके बाद करण को भी पकउ लिया। कल लाश बरामद की गई। लाश जंगल से मिली। कार में गला दबाकर हत्या करने के बाद गोली भी चलाई गई। पुलिस ने बताया कि पूरी घटना लाखों रुपयों की लूट से जुड़ी है। धौलपुर में आज शव लाया जाना है। परिवार मे कोहराम मचा हुआ है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।