
उदयपुर (राजस्थान). कहते हैं जब कोई प्यार में पड़ जाता है तो उसे सही-गलत का अंतर भी समझ नहीं आता है। इतना ही नहीं वह मोहब्बत की खातिर जिंदगी समाप्त करने जैसा बड़ा कदम तक उठा लेता है। राजस्थान के उदयपुर से एक ऐसा ही साथ जीने-मरने का दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक प्रेमी जोड़ा एक साथ जी नहीं सका तो वह एक साथ मर गया। लड़का-लड़की दोनों ने साथ अपने लिए दर्दनाक मौत चुनते हुए सुसाइड कर लिया।
तू नहीं तो तेरे साथ जिंदगी कर लूंगा खत्म....
दरअसल, यह दर्दनाक मामला उदयपुर जिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र का है। जहां एक प्रेमी युगल ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोटडा थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से प्रेमी युगल के शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान गलबा उर्फ शैलेश पिता तेजिया खेर और युवती की पहचान लाली पिता हंसिया खेर तौर पर हुई है।
साथ जीने और साथ मरने की खा चुके थे कसमें
जानकारी के अनुसार युवक और युवती दोनों 18 मार्च को होली के बाद से अपने घर से लापता थे। इस दौरान परिवार के लोगों ने दोनों की तलाश की लेकिन उनका कोई पता नही लग पाया था। दोनों ही आपस में शादी करना चाहते थे, लेकिन एक ही गोत्र होने की वजह से शादी को लेकर परिजनों ने सहमति नहीं दी थी। इसी बात से दोनों से परेशान थे। क्योंकि वह साथ जीने और साथ मरने की कसमें खा चुके थे। जबकि दोनों के परिजन उनको समझा चुके थे, लेकिन इसके बाद भी दोनों घर से भाग गए और सुसाइड कर लिया।
एक ही रस्सी से लटके हुए थे दोनों
बता दें कि दोनों प्रेमी जोड़े ने यह आत्महत्या सुबरी नाल जंगल में जाकर नजत पेड़ पर लटक की। दोनों ही एक ही रस्सी से लटक गए। इसी दौरान जंगल जाते वक्त जब ग्रामीणों की नजर इन पर पड़ी तो वह देखते ही डर गए और गांव आकर सरपंच व अन्य लोगों को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलसि को सूचित कर बुलाया। फिर प्रेमी युगल के परिवार वालों की सूचना दी गई।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।