जयपुर में हेट क्राइम: कुल्हाड़ी से लड़के को पीटा-काटा, Video शेयर कर लिखा-ये ट्रेलर था...पिक्चर आना बाकी है!

राजस्थान से एक शॉकिंग क्राइम की घटना सामने आई है, जहां कुछ बदमाशों ने पहले तो एक लड़के को फिल्मी अंदाज में बुरी तरह जानलेवा हमला किया। इसके बाद पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर सरेआम धमकी भी दी। लिखा-अभी तो यह ट्रेलर है, पिक्चर आना बाकी है।

Asianet News Hindi | Published : May 28, 2022 10:39 AM IST

जयपुर. राजस्थान में तेजी से अपराध बढ़ रहा है, यहां बदमाशों में ना तो कानून का कोई खौफ है और ना ही पुलिस का डर। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वो सरेआम क्राइम कर द रहे हैं। अब राजधानी जयपुर से जो धटना सामने आई है, वह ऐसे क्राइम का सबूत है। यहां करीए आधा दर्जश बदमाशों ने एक युवक को  पर लोहे की रॉड और फर्से से हमला कर दिया। आरोपियों की हिम्मत देखिए वारदात का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया। कैप्शन में लिखा- ये तो ट्रेलर था अभी फिल्म बाकी है। 

लोहे की रॉड और फर्से बुरी तरह पीटा
दरअसल, यह पूरा मामला जयपुर जिले के बेलाकासा से सामने आया है। जहां  24 वर्षीय राहुल धानका के साथ पांच से छह लड़कों ने अचानक जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों राहुल की बुरी तरह लोहे की रॉड और फर्से बुरी तरह पीटा। इस दौरान उन्होंने गोली मारने के लिए बंदूक तक निकाल ली। किसी तरह पीड़ित इनके चंगुल से बच लिया और जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कराकर पुलिस को पूरी कहानी सुनाई।

Latest Videos

दरिेंदे फर्से से युवक का शरीर काटना चाहते थे
पीड़ित राहुल ने बताया कि वह  22 मई को वह अपने दोस्त अंकुर भारद्धाज के साथ होटल बेलाकासा में अपने दोस्तों से मिलने गया था। होटल से निकलने पर वह मुख्य रोड पर आकर खड़ा हो गया उसका दोस्त कार को पार्किंग से लेने के लिए चला गया। आश्रम रोड पर जब वह खड़ा था उसी दौरान एक गाड़ी में आधा दर्जन से अधिक युवक आए और उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इन बदमाशों से सलमान उर्फ कबूतर ने मारपीट के दौरान उसे बंदूक भी दिखाई। गौतम और राज ने फर्से और रॉड से उसके शरीर पर कई जगह वार किये। बदमाश फर्से से राहुल का शरीर काटना चाहते थे।  लेकिव इनके चंगुल से बच लिकला।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान