दर्दनाक खबर: सुबह लगी सरकारी नौकरी, शाम को पति के साथ लगा ली फांसी...दिल दहला देगी पूरी कहानी

Published : Jan 11, 2023, 06:35 PM ISTUpdated : Jan 11, 2023, 06:43 PM IST
 दर्दनाक खबर: सुबह लगी सरकारी नौकरी, शाम को पति के साथ लगा ली फांसी...दिल दहला देगी पूरी कहानी

सार

जब किसी की सरकारी नौकरी लगती है तो वह इतना खुश होता है पहले दिन सिर्फ लोगों को मिठाइयां ही खिलाता रहता है। लेकिन राजस्थान के जालौर से एक ऐसा दुखद मामला सामने आया है, जो शायद हर किसी के लिए पहला ही होगा। यहां एक महिला ने नौकरी के पहले दिन ही पति के साथ फांसी लगकर जिंदगी खत्म कर ली।

 जालौर (राजस्थान). नौकरी के पहले दिन शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसने अपनी जान देने की कोशिश की होगी या जान दी होगी।  लेकिन राजस्थान के जालोर शहर में एएनएम पद पर ज्वाइन करने वाली 22 साल की मनीषा मीणा की नियति कुछ और ही थी।  मनीषा ने सोमवार को ही नौकरी ज्वाइन की थी और क्वार्टर में शिफ्ट हुई थी।  मंगलवार सवेरे उसकी लाश उसके सरकारी क्वार्टर में पति  के साथ एक ही फंदे पर लटकी हुई मिली।

इस मामले में कोई कुछ बोलने को नहीं तैयार
मनीषा मीणा के कमरे में गैस भी जल रही थी और कमरे का सामान भी अस्त व्यस्त था।  मनीषा ने ये कदम क्यों उठाया इस बारे में फिलहाल कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।  लेकिन मंगलवार शाम मनीषा के भाई ने इस घटनाक्रम को लेकर जालौर जिले के भीनमाल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।

इधर नौकरी ज्वॉइन की और उधर जिंदगी से दिया इस्तीफा
मनीषा के भाई ने पुलिस को बताया कि वह यूटीबी भर्ती के बाद एएनएम लगी थी।  सोमवार को ही पहला दिन था और सोमवार को ही वह अपने पति महेंद्र के साथ क्वार्टर में शिफ्ट हो गई थी।  मनीषा अपने पीहर से क्वार्टर में आई थी ,जबकि महेंद्र अपने गांव से क्वार्टर में आए थे।  सोमवार रात दोनों के बीच में क्या विवाद हुआ ,इसका किसी को पता नहीं है । लेकिन मंगलवार सवेरे दोनों अपने कमरे में फंदे से लटके मिले ।

सरकारी क्वार्टर में एक फंदे से लटके मिले पति-पत्नी
मनीषा के साथी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वहां पहुंचे तो मनीषा ने दरवाजा नहीं खोला । बाद में जब दरवाजा तोड़ा गया तो दोनों फंदे पर लटके हुए थे । पुलिस ने आज दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया है और शव उनके परिवार के हवाले किया है।  कमरे में फिलहाल पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें-महिला अफसर का बड़ा खुलासा: राजस्थान में सैक्स स्कैंडल चलाते हैं IAS, चौंका देगा दो मिनट का वीडियो

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया