जब किसी की सरकारी नौकरी लगती है तो वह इतना खुश होता है पहले दिन सिर्फ लोगों को मिठाइयां ही खिलाता रहता है। लेकिन राजस्थान के जालौर से एक ऐसा दुखद मामला सामने आया है, जो शायद हर किसी के लिए पहला ही होगा। यहां एक महिला ने नौकरी के पहले दिन ही पति के साथ फांसी लगकर जिंदगी खत्म कर ली।
जालौर (राजस्थान). नौकरी के पहले दिन शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसने अपनी जान देने की कोशिश की होगी या जान दी होगी। लेकिन राजस्थान के जालोर शहर में एएनएम पद पर ज्वाइन करने वाली 22 साल की मनीषा मीणा की नियति कुछ और ही थी। मनीषा ने सोमवार को ही नौकरी ज्वाइन की थी और क्वार्टर में शिफ्ट हुई थी। मंगलवार सवेरे उसकी लाश उसके सरकारी क्वार्टर में पति के साथ एक ही फंदे पर लटकी हुई मिली।
इस मामले में कोई कुछ बोलने को नहीं तैयार
मनीषा मीणा के कमरे में गैस भी जल रही थी और कमरे का सामान भी अस्त व्यस्त था। मनीषा ने ये कदम क्यों उठाया इस बारे में फिलहाल कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन मंगलवार शाम मनीषा के भाई ने इस घटनाक्रम को लेकर जालौर जिले के भीनमाल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
इधर नौकरी ज्वॉइन की और उधर जिंदगी से दिया इस्तीफा
मनीषा के भाई ने पुलिस को बताया कि वह यूटीबी भर्ती के बाद एएनएम लगी थी। सोमवार को ही पहला दिन था और सोमवार को ही वह अपने पति महेंद्र के साथ क्वार्टर में शिफ्ट हो गई थी। मनीषा अपने पीहर से क्वार्टर में आई थी ,जबकि महेंद्र अपने गांव से क्वार्टर में आए थे। सोमवार रात दोनों के बीच में क्या विवाद हुआ ,इसका किसी को पता नहीं है । लेकिन मंगलवार सवेरे दोनों अपने कमरे में फंदे से लटके मिले ।
सरकारी क्वार्टर में एक फंदे से लटके मिले पति-पत्नी
मनीषा के साथी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वहां पहुंचे तो मनीषा ने दरवाजा नहीं खोला । बाद में जब दरवाजा तोड़ा गया तो दोनों फंदे पर लटके हुए थे । पुलिस ने आज दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया है और शव उनके परिवार के हवाले किया है। कमरे में फिलहाल पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।