
जोधपुर (राजस्थान). 6 साल की बेटी ने मां के मोबाइल पर वीडियो गेम खेलते हुए इतना बड़ा कांड कर दिया कि मां का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि पुलिस थाने तक जा पहुंचा और अब पुलिसने इस मामले में चार लोगों को अरेस्ट भी किया है। यह पूरा मामला राजस्थान के जोधपुर शहर का है। पूरा घटनाक्रम बेहद ही चौकाने वाला है।
जानिए कैसे महिला का न्यूड वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, इस मामले में जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने पांच लोगों को अरेस्ट किया है। उनका नाम पंकज, विकास, रामजस, सुमित और रविन्द्र है। इनमें दो लोग तीस वर्षीय महिला के जानकार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि पूरा घटनाक्रम करीब दो महीने पहले का है लेकिन अब आरोपियों को अरेस्ट करने के बाद सामने आया है। युवती ने पुलिस को शिकायत दी थी कि करीब दो महीने पहले वह अपने कमरे में थी और उसने ऐसे ही अपना एक एक वीडियो बना लिया था जिसे वह जल्द ही मोबाइल से डिलिट करने जा रही थी। लेकिन इसी दौरान बेटी ने आवाज लगाई और बेटी के लिए खाना बनाने चली गई। खाना बनाने के दौरान छह साल की बेटी मोबाइल पर गेम खेल रही थी कि इसी दौरान उसने वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस बारे में पीडिता को पता नहीं चल सका।
वीडियो के बदले मांगे 25 लाख और संबंध बनाने की डिमांड
पीड़ित महिला जब कुछ दिन बाद जब वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां गई तो उसने वीडियो के बारे में जिक्र किया और उसे वीडियो दिखाया। पता चला कि वीडियो हजारों बार शेयर भी किया जा चुका है। इस वीडियो को और वायरल करने के नाम पर कुछ लोग उसे फोन कर संपर्क करने लगे और संबध बनाने का दबाव बनाने लगे साथ ही पच्चीस लाख रुपयों की मांग करने लगे।
ऐसी गलती करना पड़ सकती भारी
पीडिता ने कुछ दिन पहले अपने परिवार को इसकी सूचना दी और फिर पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। पुलिस ने अब आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। लेकिन यह खबर कई महिलाओं को अलर्ट करती है, क्योंकि उनकी जरा सी लापरवाही उनको बड़ी मुश्किल में डाल सकती है। पीड़िता का अपनी इस एक गलती के चलते अब घर से निकला भी मुश्किल हो गया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।