जयपुर में पति कनाडा गया तो पत्नी कर गई कांड, सास-ससुर से बोली-मेरे पिता हत्या कर चुके हैं, चुप रहना नहीं तो

Published : May 07, 2022, 10:26 AM IST
जयपुर में पति  कनाडा गया तो पत्नी कर गई कांड, सास-ससुर से बोली-मेरे पिता हत्या कर चुके हैं, चुप रहना नहीं तो

सार

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक चौंकान वाला मामला  सामने आया है, जहां एक महिला शादी के एक साल  प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। वह अपने साथ ससुराल से पैसे और गहने भी ले गई है। हैरानी की बात यह है कि ससुराल वालों ने बिना दहेज के शादी की थी, लेकिन उनकी बहू उनके ही साथ कांड कर गई।  

जयपुर (राजस्थान). राजधानी जयपुर के मानसरोवर में रहने वाली 62 वर्षीय महिला ने अपनी एक साल पुरानी बहू के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है। मामला गंभीर होने के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया तो पीड़िता अपने पति के साथ कोर्ट पहुंची और उसके बाद इस्तगासे के जरिए मानसरोवर थाने में केस दर्ज किया गया। 62 वर्षीय परमजीत ने ये केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

बिना दहेज के एक साल पहले बेटे की थी शादी, लेकिन अब...
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिछले साल फरवरी में बेटे की शादी धूमधाम से की थी। दहेज के नाम पर कुछ नहीं लिया था। लेकिन बहू का चाल चलन ठीक नहीं होने के कारण शादी के कुछ दिन बाद ही घर में हंगामा होने लग गया। पत्नी से परेशान होकर पति शादी के दो महीने बाद ही नौकरी करने के लिए कनाडा चला गया। वहां जाकर उसे माता पिता को बुलाने की भी तैयारी शुरु कर दीं। इस बीच बहू ने घर में अपने दोस्तों को बुलाना शुरु कर दिया। सास-ससुर टोका टोकी करते तो बहू उल्टे सीधे केसों में फंसाने की धमकी देती। पीडिता ने पुलिस को बताया कि बहू कहती थी कि मेरे पिता हत्या कर चुके हैं, तुम लोगों ने ज्यादा परेशान किया तो पिता को बुलाना पडेगा। 

सास अपनी बहन के यहां शादी में गई, पीछे से बहू घर साफ कर प्रेमी साथ भाग गई
इस बीच पिछले महीने सास धौलपुर चली गई। बहन के परिवार में शादी होने के कारण कुछ दिन वहीं रुकी। वापस लौटी तो पता चला कि पीछे से बहू अपने प्रेमी के साथ निकल गई। घर से दस तोला सोने के जेवर, चार लाख रुपए कैश और सास ससुर के पासपोर्ट वीजा भी बहू ले गई। पुलिस ने बताया कि सास ससुर 14 अप्रेल को कनाडा जाने वाले थे, लेकिन उनके दस्तावेज चोरी हो गए। पुलिस ने बहू के खिलाफ चोरी, ठगी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद
जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल