जयपुर में पति कनाडा गया तो पत्नी कर गई कांड, सास-ससुर से बोली-मेरे पिता हत्या कर चुके हैं, चुप रहना नहीं तो

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक चौंकान वाला मामला  सामने आया है, जहां एक महिला शादी के एक साल  प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। वह अपने साथ ससुराल से पैसे और गहने भी ले गई है। हैरानी की बात यह है कि ससुराल वालों ने बिना दहेज के शादी की थी, लेकिन उनकी बहू उनके ही साथ कांड कर गई।
 

Asianet News Hindi | Published : May 7, 2022 4:56 AM IST

जयपुर (राजस्थान). राजधानी जयपुर के मानसरोवर में रहने वाली 62 वर्षीय महिला ने अपनी एक साल पुरानी बहू के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है। मामला गंभीर होने के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया तो पीड़िता अपने पति के साथ कोर्ट पहुंची और उसके बाद इस्तगासे के जरिए मानसरोवर थाने में केस दर्ज किया गया। 62 वर्षीय परमजीत ने ये केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

बिना दहेज के एक साल पहले बेटे की थी शादी, लेकिन अब...
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिछले साल फरवरी में बेटे की शादी धूमधाम से की थी। दहेज के नाम पर कुछ नहीं लिया था। लेकिन बहू का चाल चलन ठीक नहीं होने के कारण शादी के कुछ दिन बाद ही घर में हंगामा होने लग गया। पत्नी से परेशान होकर पति शादी के दो महीने बाद ही नौकरी करने के लिए कनाडा चला गया। वहां जाकर उसे माता पिता को बुलाने की भी तैयारी शुरु कर दीं। इस बीच बहू ने घर में अपने दोस्तों को बुलाना शुरु कर दिया। सास-ससुर टोका टोकी करते तो बहू उल्टे सीधे केसों में फंसाने की धमकी देती। पीडिता ने पुलिस को बताया कि बहू कहती थी कि मेरे पिता हत्या कर चुके हैं, तुम लोगों ने ज्यादा परेशान किया तो पिता को बुलाना पडेगा। 

Latest Videos

सास अपनी बहन के यहां शादी में गई, पीछे से बहू घर साफ कर प्रेमी साथ भाग गई
इस बीच पिछले महीने सास धौलपुर चली गई। बहन के परिवार में शादी होने के कारण कुछ दिन वहीं रुकी। वापस लौटी तो पता चला कि पीछे से बहू अपने प्रेमी के साथ निकल गई। घर से दस तोला सोने के जेवर, चार लाख रुपए कैश और सास ससुर के पासपोर्ट वीजा भी बहू ले गई। पुलिस ने बताया कि सास ससुर 14 अप्रेल को कनाडा जाने वाले थे, लेकिन उनके दस्तावेज चोरी हो गए। पुलिस ने बहू के खिलाफ चोरी, ठगी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट