जोधुपर में दो अप्रैल को देर रात हुई हिंसा के बाद शहर के हालात बिगड़ गए। दो गुटों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर पथ्तरबाजी करते हुए तोड़फोड़ की। दूसरे दिन सरकार और प्रशासन हरकत में आया और जोधपुर के 10 से ज्यादा थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
जोधपुर (राजस्थान). जोधपुर में सोमवार रात को हुए बवाल के बाद मंगलवार को हुई छुटपुट हिंसा को लेकर पुलिस की विफलता सामने आ रही है। मंगलवार रात को पुलिस कश्मिनर ने खुद ही माना कि जितनी भीड थी उतना पुलिस बल तैनात नहीं था। एडीजे लॉ एंड आर्डर हवासिंह घुमरिया ने भी माना कि कमियां उनकी जांच की जा रही है। अब वही बातें शहर में वो पीडित बता रहे हैं।
महिलाओं ने दर्द बयां करते हुए मंत्री को सुनाईं खरी-खरी
भीतरी शहर के पुष्करणा ब्राह्मण बहुल इलाके में आज मंत्री बीडी कल्ला को भेजा गया मंत्री गली गली लोगों के घर जाकर उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार पूरी कार्रवाई करेगी उनकी सुरक्षा का ध्यान रखेगी। लोगों ने मंत्री को खरी-खरी सुनाई भी। लेकिन जिन लोगों ने मंगलवार दोपहर में जो मंजर देखा था वह आज भी भयभीत है खासतौर से महिलाएं उनका कहना है कि हम अनसेफ हैं, 12:00 बजे बाद में कुछ भी हो सकता है जो हमारे पड़ोसी थे हमारे घर के पीछे रहते थे वह पत्थर मारने आ गए एक-एक घर पर 50-50 लोगों ने आकर हमला किया हमें धमकी दी है कि अगर किसी ने मुंह खोला तो मुझसे छोड़ेंगे नहीं ऐसे माहौल में हम अपने आप को सुरक्षित कैसे मान लें।
लोग बोले-पुलिस को चिंता सिर्फ नमाज कराने की थी...
शहर वासियों ने स्पष्ट कहा कि सोमवार रात को जो घटना हुई उसके बाद समय रहते अगर पुलिस बड़ा एक्शन लेती और रात को ही कर्फ्यू या बड़ा जाता लग जाता तो मंगलवार सुबह की घटना नहीं होती। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस को चिंता मंगलवार सुबह नमाज कराने की थी उनको यह चिंता नहीं थी कि इसके बाद या इससे पहले जो कुछ होगा उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा।
जोधुपर में दो अप्रैल को देर रात हुई हिंसा
बता देंकि जोधुपर में दो अप्रैल को देर रात हुई हिंसा के बाद शहर के हालात बिगड़ गए। दो गुटों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर पथ्तरबाजी करते हुए तोड़फोड़ की। दूसरे दिन सरकार और प्रशासन हरकत में आया और जोधपुर के 10 से ज्यादा थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की घोषणा की गई है। साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद है। सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को भी तैनात किया गया है।