इतिहास में पहली बार नए साल पर बंद रहेगा ये मंदिर, दर्शन करने आते हैं लाखों की संख्या में श्रद्धालु

राजस्थान के सीकर में स्थित खाटू श्याम मंदिर नए साल के पहले दिन बंद रहेगा। इस मंदिर में हर वर्ष साल के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचती है।

सीकर(Rajasthan).  कल से साल 2023 की शुरुआत हो रही है। नए साल के मौके पर लेट नाइट पार्टी के सूबे के लोग यहां के प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन करने के लिए जाते हैं। हालांकि इस बार राजस्थान का सबसे बड़ा मंदिर जहां हर साल लाखों की संख्या में नए साल के मौके पर श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं, वह मंदिर बंद रहने वाला है।

ग़ौरतलब है कि राजस्थान के सीकर में स्थित खाटू श्याम मंदिर नए साल के पहले दिन बंद रहेगा। इस मंदिर में हर वर्ष साल के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचती है। 8 अगस्त को सीकर के खाटू श्याम मंदिर में भगदड़ मचने से 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही लगातार जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी यहां व्यवस्थाओं में बदलाव करना चाह रही थी। जिसके बाद 13 नवंबर से मंदिर को बंद करने का निर्णय किया गया।

Latest Videos

कस्बे में चल रहा बैरीकेडिंग का काम
भगदड़ से हुए हादसे के बाद कस्बे में सड़कों को चौड़ा करने और बैरिकेडिंग की लाइनों को बढ़ाने का काम जारी है। जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन ने नए साल के मौके पर मंदिर को बंद रखने का ही निर्णय किया है। ऐसे में इस बार मंदिर में कोई भी श्रद्धालु दर्शन नहीं कर सकेगा।

निरस्त करानी पड़ी होटलों- धर्मशालाओं की बुकिंग
श्रद्धालुओं ने नए साल के मौके पर खाटू श्याम में धर्मशाला और होटलों में बुकिंग करवा ली थी। ऐसे में प्रशासन को आदेश निकाल कर इन बुकिंग को निरस्त करना पड़ा और नई बुकिंग न करने के लिए होटलों को और धर्मशाला संचालकों को पाबंद करना पड़ा।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh