राजस्थान के सीकर में स्थित खाटू श्याम मंदिर नए साल के पहले दिन बंद रहेगा। इस मंदिर में हर वर्ष साल के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचती है।
सीकर(Rajasthan). कल से साल 2023 की शुरुआत हो रही है। नए साल के मौके पर लेट नाइट पार्टी के सूबे के लोग यहां के प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन करने के लिए जाते हैं। हालांकि इस बार राजस्थान का सबसे बड़ा मंदिर जहां हर साल लाखों की संख्या में नए साल के मौके पर श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं, वह मंदिर बंद रहने वाला है।
ग़ौरतलब है कि राजस्थान के सीकर में स्थित खाटू श्याम मंदिर नए साल के पहले दिन बंद रहेगा। इस मंदिर में हर वर्ष साल के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचती है। 8 अगस्त को सीकर के खाटू श्याम मंदिर में भगदड़ मचने से 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही लगातार जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी यहां व्यवस्थाओं में बदलाव करना चाह रही थी। जिसके बाद 13 नवंबर से मंदिर को बंद करने का निर्णय किया गया।
कस्बे में चल रहा बैरीकेडिंग का काम
भगदड़ से हुए हादसे के बाद कस्बे में सड़कों को चौड़ा करने और बैरिकेडिंग की लाइनों को बढ़ाने का काम जारी है। जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन ने नए साल के मौके पर मंदिर को बंद रखने का ही निर्णय किया है। ऐसे में इस बार मंदिर में कोई भी श्रद्धालु दर्शन नहीं कर सकेगा।
निरस्त करानी पड़ी होटलों- धर्मशालाओं की बुकिंग
श्रद्धालुओं ने नए साल के मौके पर खाटू श्याम में धर्मशाला और होटलों में बुकिंग करवा ली थी। ऐसे में प्रशासन को आदेश निकाल कर इन बुकिंग को निरस्त करना पड़ा और नई बुकिंग न करने के लिए होटलों को और धर्मशाला संचालकों को पाबंद करना पड़ा।