देशभर के भक्तों के लिए आई खुशखबरीः इस तारीख को आने वाला है श्याम बाबा का संदेशा, इस दिन खुल जाएंगे मंदिर के पट

Published : Jan 07, 2023, 03:48 PM ISTUpdated : Jan 07, 2023, 04:27 PM IST
देशभर के भक्तों के लिए आई खुशखबरीः इस तारीख को आने वाला है श्याम बाबा का संदेशा, इस दिन खुल जाएंगे मंदिर के पट

सार

राजस्थान के सीकर शहर से देशभर के भक्तों के लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल यहां स्थित भगवान खाटूश्याम का पट वहां हुई भगदड़ के बाद बंद कर दिया गया था, वह अब जल्दी ही एक बार फिर भक्तों के लिए खुलने वाला है।

सीकर (sikar). 13 नवम्बर से खाटू के भक्त उनकी एक झलक पाने को बेताब हैं, लेकिन श्याम बाबा है कि भक्तों से मिलने को तैयार नहीं हैं। अब जल्द ही भक्तों की अपने श्याम बाबा से मुलाकात होगी। सीकर जिला प्रशासन के द्वारा इसकी तैयारी शुरु कर दी है गई है। बताया जा रहा है कि मकर सक्रांति पर मंदिर खोला जा सकता है। इसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हांलाकि अभी तक ऑफिशियल तारीख प्रशासन की ओर से जारी नहीं की गई है। वैसे इससे पहले सीकर जिले के कलेक्टर अमित यादव ने कहा था कि खाटू श्याम जी के मंदिर को 31 दिसम्बर 2022 यानि नए साल में खोल दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। 

इसलिए बंद कर दिया गया था मंदिर
सीकर के खाटू श्याम मंदिर में साल भर में दस करोड़ से भी ज्यादा भक्त आते हैं। त्योंहार पर करीब दस से पंद्रह लाख भक्त दर्शन करते हैं और अन्य दिनों में करीब सत्तर हजार से एक लाख तक भक्त आते हैं। दुनिया भर में श्याम बाबा के भक्त हैं। मंदिर को बंद पिछले दिनों इसलिए कर दिया गया था क्योंकि इस साल की शुरुआत में दर्शन करने की होड के चलते मंदिर में भगदड़ मच गई थी और तीन लोगों की मौत हो गई थी औ दर्जनों लोग घायल हो गए थे। मंदिर के बाहर पतले और संकरे रास्ते में अचानक भीड़ बढने के कारण ऐसा हुआ था। 

अब खुलेगा तो ये सब कुछ बदला दिखेगा आपको
अब मंदिर में बाहर से सारे अतिक्रमण हटाकर रास्ते को चार गुना से ज्यादा चौड़ा कर दिया गया है। जिकजैक रेलिंग हटा दी गई है। साथ ही स्थायी निर्माण भी तोड़ दिए गए हैं जो बीच में आ रहे हैं। इनके अलावा किसी भी गुप्त रास्ते से मंदिर में पहुंचकर द र्शन करने का बंदोबस्त भी खत्म कर दिया गया है। इन सभी कामों के लिए 13 नवम्बर को मंदिर बंद कर दिया गया था और करीब दो महीने के बाद अब मंदिर खोलने की तैयारी की जा रही है। अब एक साथ हजारों भक्तों के लाइन मे लगकर दर्शन करने के बंदोबस्त किए गए हैं । हर भक्त दो मिनट से ज्यादा दर्शन कर सके ऐसा प्रयास किया गया है।

यह भी पढ़े- इतिहास में पहली बार नए साल पर बंद रहेगा ये मंदिर, दर्शन करने आते हैं लाखों की संख्या में श्रद्धालु

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची