बहन को बचाने जान पर खेल गया 16 साल का भाई, जज्बे के सामने मौत ने भी टेक दिए घुटने...

Published : Dec 26, 2022, 04:08 PM ISTUpdated : Dec 26, 2022, 06:41 PM IST
  बहन को बचाने जान पर खेल गया 16 साल का भाई, जज्बे के सामने मौत ने भी टेक दिए घुटने...

सार

राजस्थान के सीकर से एक 16 साल के भाई ने वो कर दिखाया जो अकल्पनीय है। उसने बहन को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी।150 फीट गहरे कुएं में कूद गया और जिंदा बचा लाया। इसके बाद हर किसी ने इस भाई की तारीफ की और उसे गले लगा लिया।

सीकर. राजस्थान के सीकर शहर से बड़ा मामला सामने आया है। 16 साल के भाई ने चौदह साल की अपनी बहन को बचाने के लिए मौत का दांव खेला। बहन को बचाने के लिए खुद की जान की परवाह नहीं की और 150 फीट गहरे कुएं में कूद गया। खुद भी चोटिल हो गया लेकिन बहन को बाहर निकालकर ही उसने दम लिया। फिलहाल चौदह साल की बहन की हालत कुछ गंभीर बनी हुई है। उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला  सीकर के श्रीमाधोपुर थाना क्षेत्र का है।

सांप से डरकर 150 फीट गहरे कुएं में गिर गई थी बहन
दरअसल रविवार शाम श्रीमाधोपुर के हांसपुर कस्बे में स्थित खनीपुरा गांव में रहने वाली एक किशोरी अपने खेत से घर लौट रही थी। खेत से घर लौटने के दौरान अचानक उसके पैरों के नजदीक एक सांप आ गया। सांप से बचने के दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और पास ही बिना मुंडेर के कुएं में वह गिर गई। करीब एक सौ पचास फीट गहरे कुएं में गिरने के बाद वह चीख पुकार मचाती रही, फिर कुछ देर के बाद बेहोश हो गए। वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उसकी आवाज सुनी और गांव में इस बारे में जानकारी दी। पता चला कि गांव में रहने वाले सोलह साल के लाला की बहन कुएं में गिरी थी। 

रस्सी से खुद की कमर बांधी और सीधे नीचे कूद गया
लड़की की गिरने की खबर जब पुलिस और ग्रामीणों को मिली तो भीड़ जमा हो गई लेकिन कोई भी बिना संसाधन कुएं में उतरने की हिम्मत नहीं कर सका। इस पर लाला ने अपनी दान दांव पर लगाई। रस्सी से खुद की कमर बांधी और सीधे नीचे कूद गया। वहां बहन को उठाकर अपनी पीठ से बांधा और उसके बाद वापस उपर आया। उपर आते ही थकान के मारे वह भी ढेर हो गया। बाद में दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बहन की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है लेकिन वह जयपुर में भर्ती है। उधर लाला को भी आज दोपहर में अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इस मामले की पूरे जिले में चर्चा है। सब लोग लाला की तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़े- हत्या के मामले में 7 साल सजा काटकर आया शख्स, आते ही बहन को गोली मारकर जमीन में दफनाया- जानें वजह

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद