तीन तलाक के विवाद में भाजपा प्रदेश मंत्री के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, लगे ये गंभीर आरोप

Published : Oct 10, 2022, 06:22 PM IST
तीन तलाक के विवाद में भाजपा प्रदेश मंत्री के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, लगे ये गंभीर आरोप

सार

राजस्थान के सीकर में भाजपा मंत्री मधु कुमावत पर रविवार के दिन हुए तीन तलाक कानूनकी तीसरी एनिवर्सरी में उपद्रव व मारपीट को लेकर मंत्री सहित 4 लोगों पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का केस दर्ज हुआ है। उन पर रोजगार प्रशिक्षण में बुलाकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के रानोली में रविवार को तीन तलाक कानून के तीन साल पूरे होने पर आयोजित भाजपा कार्यक्रम में हुए उपद्रव को लेकर भाजपा प्रदेश मंत्री मधु कुमावत सहित चार लोगों पर मारपीट व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे का मुकदमा दर्ज हुआ है। मियां की ढाणी निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हनीशा ने रानोली थाने में ये मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें उसने आरोपियों पर रोजगार प्रशिक्षण के नाम पर कार्यक्रम में बुलाकर धोखाधड़ी करने व मारपीट का आरोप लगया है।  

मोमबती प्रशिक्षण व सिलाई मशीन के नाम पर बुलाया
हसीना ने रिपोर्ट में बताया है कि वह मिया की ढाणी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। दो दिन पहले रोशन बानो व शंकर लाल ने उसे मोमबत्ती व अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण देने व सिलाई मशीन बांटने की बात कहते हुए गांव की महिलाओं को कृष्णा मैरिज गार्डन में लाने के लिए कहा था। जिसके बाद वह रविवार को दो बसों व तीन -चार छोटी गाडिय़ों मे गांव की सैकडो महिलाओ को वहां ले गई। जहां पीएम मोदी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां की फोटो के साथ तीन तलाक कानून के तीन साल होने के पोस्टर थे। जिसे लेकर महिलाओं ने विरोध किया तो प्रदेश मंत्री कुमावत, शंकर आसिफ व जावेद ने गाली गलौच करते हुए उनके साथ मारपीट की। 

सांप्रदायिक सौहार्द बिगडऩे की आशंका
रिपोर्ट में महिला ने बताया कि घटना से गांव में उसके प्रति माहौल खराब हुआ है। उसके चरित्र पर भी शक किया जा रहा है। बताया कि इससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगडऩे का भी अंदेशा है। ऐसे में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

ये है मामला
तीन तलाक कानून के तीन साल होने पर भाजपा ने रानोली के कृष्णा मैरिज गार्डन में रविवार को थैंक यू मोदी कार्यक्रम रखा था। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में मुस्लिम महिलायें आई थी। पर कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही सैंकड़ों लोगों ने वहां पहुंचकर कार्यक्रम में हंगामा कर दिया। कार्यक्रम के पोस्टर फाड़कर उन्होंने कुर्सियां  फैंकनी शुरू कर दी। जिसे लेकर भाजपा नेता आरिफ खान ने गोरिया चौकी में शिकायत देते हुए कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया था। मामले में प्रदेश मंत्री कुमावत ने कांग्रेस विधायक चौधरी विरेन्द्र सिंह पर साजिश के तहत हंगामा करवाने का आरोप भी लगाया था।

यह भी पढ़े- PM मोदी के स्वागत में दुल्हन सी सजी उज्जैन नगरी: तस्वीरों में देखिए महाकाल की नई छटा...जिसने देखा-देखता रह गया

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया