
जयपुर. राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सीकर जिले में सुबह-सुबह बड़ी गैंगवार हुई और इसमें गैंगस्टर राजू ठेहट को गोली मार दी गई। कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटकर आया था और अब उसको मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप है तो इलाके में दहशत का महौल बना हुआ है। इस बारे में फिलहाल पुलिस अफसरों ने किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है। हालांकि मौके-ए-वारदात पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
कोचिंग की ड्रेस में पहुंचे बदमाशों ने गैंगस्टर को घर की घंटी बुलाकर मारा
दरअसल, यह गैंगवार बुधवार सुबह की बताई जा रही है, जहां बदमाशों ने गैंगस्टर राजू ठेहट को सीकर के सदर थाना इलाके में स्थित पीपराली कस्बे में गोली मारी । बदमाश इतने शातिर थे, वह कोचिंग की ड्रेस में वारतात को अंजाम देने के लिए पहुंचे हुए थे। पहुंचते ही उन्होंने राजू ठेहट के घर की घंटी बजाकर बाहर बुलाया और दनादान सीने पर तीन गोलियां मार दीं। इसके बाद वह फरार हो गए। राजू ठेहट की हत्या के बाद से पूरे सीकर जिले में दहशत है। मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। सीकर से बाहर जाने वाले तमाम रास्तों पर ए श्रेणी की नाकाबंदी शुरु कर दी गई है।
जानिए किसने राहू ठेहट को उतारा मौत के घाट
दिनदहाड़े गैंगस्टर राजू ठेहट को लेकर अभी तक पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। ना ही पुलिस अफसरों ने इस बारे में किसी तरह की कोई जानकारी मीडिया से शेयर नहीं की है। लेकिन इलाके में इस खबर से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि राजू को आनंदपाल का राइट राइट हैंड कहे जाने वाले बदमाश बलवीर सिंह बानूड़ा के परिवार ने मारा है। क्योंकि बलवीर की कुछ साल पहले बीकानेर सेंट्रल जेल में दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद से ही आनंदपाल गैंग और बानूडा के परिवार के सदस्य इस हत्याकांड का बदला लेने की कोशिश कर रहे थे। इस हत्याकांड का आरोप राजू और उसकी गैंग पर था। इसी के चलते आज सवेरे राजू को गोली मार दी गई। हत्याकांड के बाद से बवाल मचा हुआ है।
लॉरेंस गैंग ने ली गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी
उधर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर लॉरेंस गैंग ने भी ली है। रोहित गोदारा गैंगस्टर ने अपनी सोशल मीडिया आईडी लिखा है कि लॉरेंस गैंग इसकी जिम्मेदारी लेता है। उसमें लिखा गया है कि ये हमारे बड़े भाई आनंदपाल और बलवीर की हत्या में शामिल था इसलिए इसे मार दिया हमने।
गैंगस्टर के मर्डर वीडियो
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।