
सीकर. राजस्थान में गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद बंद हुआ गैंगवार एक बार फिर शुरू होने की कगार पर है। राजस्थान के शेखावाटी इलाके के गैंगस्टर सुभाष बराल के छोटे भाई ने एक किसान से 5 लाख की फिरौती मांगी है। बदमाश ने यह फोन रात करीब 3:00 बजे किया। जब किसान अपने परिवार के साथ सो रहा था। फोन पर धमकी मिलने के बाद किसान परिवार इतना डर गया कि उसने अपने फोन भी बंद कर लिए।
5 लाख नहीं दिए तो जान से जाओगे....
सीकर के ग्रामीण इलाके के रहने वाले सुरेंद्र ने बताया कि उसके फोन पर 15 जुलाई की रात करीब 3:17 पर एक बदमाश का फोन आया जिसने उसे कहा कि वह गैंगस्टर सुभाष बराल का छोटा भाई बोल रहा है। 5 लाख की व्यवस्था कर लो वरना जान से हाथ धो दोगे। ऐसे में सुरेंद्र ने इस बात को मजाक समझते हुए फोन काट दिया। और वापस सो गया। कुछ देर बाद वापस फोन आया। जब सुरेंद्र की पत्नी ने बात की तो बदमाश ने वापस से फिरौती की मांग की लेकिन सुरेंद्र की पत्नी उसे उल्टा सीधा कहने लगी। ऐसे में बदमाश ने कहा कि अब परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना। इसके बाद भी बदमाश लगातार सुरेंद्र और उसकी पत्नी के फोन पर कई बार कॉल करता रहा। ऐसे में दोनों पति-पत्नी बुरी तरह से डर गए। जिन्होंने अपने फोन भी बंद कर लिए। अगले दिन उठते ही दोनों पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना बताई। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मोबाइल नंबरों के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुराने हिस्ट्रीशीटर अपनी गैंग बनाने की कवायद में जुटे
पुलिस सूत्रों की माने तो शेखावाटी इलाके में गैंगवार का सिलसिला आनंदपाल एनकाउंटर के बाद समाप्त हो गया। लेकिन गैंगस्टर राजू ठेठ के जमानत पर बाहर आने के बाद अब एक बार फिर शेखावाटी इलाके में पुराने हिस्ट्रीशीटर अपनी गैंग बनाने की कवायद में जुट चुके हैं। जो अपने साथ पैसों के लालच में कई युवाओं को भी शामिल कर रहे हैं। हाल ही में सीकर के फतेहपुर इलाके के बदमाश रणवीर उर्फ मामा खुड़ी ने भी अपनी गैंग के लोगों के साथ एक शराब ठेका मालिक के साथ मारपीट कर उसे 5 लाख लूट लिए।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।