खाटूश्याम मंदिर हादसा अपडेट: पुलिस ने मंदिर कमेटी अध्यक्ष व मंत्री सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया

 8 अगस्त,सोमवार व एकादशी के दिन राजस्थान के सीकर स्थित खाटूश्याम मंदिर में हुई भगदड़ मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गुरुवार के दिन 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें मंदिर कमेटी के अध्यक्ष और मंत्री भी शामिल।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल खाटूश्यामजी में आठ अगस्त को भगदड़ में तीन मौतों के बाद पुलिस महकमा पूरी तरह से एक्शन मोड में हैं। थानाधिकारी और सीओ को निलंबित करने के बाद पुलिस ने आज श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सहित पांच पदाधिकारियों को हिरासत में ले लिया है। जिनसे खाटूश्यामजी पुलिस थाने में हादसे को लेकर पूछताछ की जा रही है। इससे पहले नीमकाथाना एएसपी रतनलाल भार्गव सुबह खाटूश्यामजी आए थे। जिन्होंने मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों व प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। बाद में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शंभू सिंह चौहान, मंत्री श्याम सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान, ट्रस्टी प्रतापसिंह व उनके बेटे भवानी सिंह को हिरासत में ले लिया। जिनसे हादसे को लेकर पूछताछ की जा रही है।

दर्शन सुलभ करवाने पर चर्चा
इससे पहले नीमकाथाना एएसपी रतन लाल भार्गव ने खाटूश्यामजी में श्याम बाबा के दर्शन श्रद्धालुओं को सुलभ होने को लेकर चर्चा की। जिसमें नगर पालिका ईओ विशाल यादव, सार्वजनिक निर्माण विभाग की एईएन अल्का मील सहित श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने अपनी- अपनी राय रखी। इसके बाद जैसे ही बैठक खत्म हुई पुलिस ने श्याम मंदिर कमेटी पदाधिकारियों को लौटने से मना कर हिरासत में ले लिया। जिनसे हादसे के कारणों व अन्य मुद्दों पर चर्चा की जा रही है।

Latest Videos

एकादशी पर तीन महिलाओं की हुई थी मौत
खाटूश्यामजी में आठ अगस्त को एकादशी के मेले के दौरान अल सुबह चार बजे मंदिर के पट खुलते ही दर्शनों की होड़ में श्रद्धालुओं की भीड़़ में भगदड़ मच गई थी। जिसके बीच दबने से हरियाणा की हिसार जिला निवासी शांति पत्नी प्रीतम, उत्तरप्रदेश की हाथरस निवासी माया देवी पत्नी किशन सिंह तथा राजधानी जयपुर की मानसरोवर कॉलोनी निवासी कृपा देवी पत्नी रघुवीर सिंह की दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसे में चार अन्य श्रद्धालु भी घायल हो गए थे। घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने संभागीय आयुक्त को जांच सौंपी थी। वहीं मामले में अब तक चार अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है। जिनमें एसडीएम राजेश कुमार मीणा, रींगस सीओ सुरेन्द्र सिंह, तहसीलदार विपुल चौधरी व खाटूश्यामजी थानाधिकारी रिया चौधरी शामिल हैं।

यह भी पढ़े- झारखंड वेदर अपडेटः प्रदेश में मानसून हुआ सक्रिय...अगले पांच दिनों तक बारिश को लेकर अलर्ट किया जारी

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara