ऐसा क्या हुआ की दिल्ली सरकार ने सीकर के इस सब इंस्पेक्टर को 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा, पढ़े पूरी खबर

राजस्थान के सीकर शहर के सब इंस्पेक्टर को 1करोड़ रुपए  देने की घोषण दिल्ली सरकार ने कर दी है। चोर का बहादुरी से किया करने के बाद उसे दबोच लिया। पर तभी उस चोर ने पुलिसकर्मचारी पर बेरहमी से हमला कर दिया। इलाज के दौरान पीड़ित की जान चली गई थी।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jan 11, 2023 1:55 PM IST / Updated: Jan 11 2023, 07:45 PM IST

सीकर (sikar). दिल्ली के मायापुरी गेट थाना क्षेत्र में तैनात सीकर निवासी सब इंस्पेक्टर शंभू दयाल मीणा को दिल्ली सरकार 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा कर चुकी है।  जल्द ही 10000000 रुपए का चैक शंभू लाल मीणा के परिवार को देने की तैयारी की जा रही है । शंभू लाल मीणा मायापुरी थाना क्षेत्र में तैनात थे और 4 जनवरी को एक बेहद रोंगटे खड़े कर देने वाली की मौत हो गई।

चोर को पकड़ने उसके पीछे भागा था पुलिसकर्मी
दरअसल दिल्ली में उनके थाना इलाके में एक चोर चोरी करने के बाद भाग रहा था। इसी दौरान शंभू लाल मीणा को इसका पता चला तो उन्होंने चोर का पीछा किया और चोर को दबोच लिया। लेकिन चोर ने अपनी जेब से चाकू निकाला और शंभूलाल के करीब 15 चाकू मारे। इतनी चाकूबाजी के बाद भी शंभूलाल ने चोर को नहीं छोड़ा और जब उनके साथी आए तो उनके हवाले चोर को कर दिया गया।

इलाज के दौरान खोई अपनी जान
लेकिन उसके बाद शंभूलाल अचेत होकर वहीं गिर गए और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई। रविवार को उनकी पार्थिव देह सीकर के पाटन क्षेत्र में स्थित उनके गांव में पहुंचाई गई और सोमवार को उनके बड़े बेटे दीपक मीणा ने अपने पिता को मुखाग्नि दी । इस दौरान गांव के सैकड़ों लोग मोक्ष धाम में मौजूद रहे । साथ ही दिल्ली पुलिस के कई अफसर भी वहां उपस्थित रहे ।

सीएम केजरीवाल ने पुलिसकर्मी के साहस की तारीफ की
इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब आज दिल्ली सरकार ने शंभू लाल मीणा को 1करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि शंभूलाल ने अपनी जान से ज्यादा अपने फर्ज को तवज्जो दी। यह काबिले तारीफ है। उन्होंने अपनी जान की परवाह नहीं की।  यह दिल्ली पुलिस के लिए एक मैसेज है। 

सोमवार को शंभू लाल मीणा का अंतिम संस्कार करने से पहले पाटन इलाके में करीब 5 किलोमीटर लंबी वाहन रैली उनके सम्मान में निकाली गई ।इस रैली में कई जन नेता भी शामिल रहे।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Meloni Selfie With PM Modi: इटालियन पीएम जियोर्जिया की पीएम मोदी के साथ सेल्फी वायरल| Melodi Selfie
यूपी, हिमाचल, दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी और लू का कहर, आखिर कहां अटका है मानसून
Rudraprayag Accident Update: 14 यात्रियों की जिंदगी खत्म, सीएम धामी ने जाना घायलों का हाल
Delhi High Court ने Arvind Kejriwal की पत्नी Sunita Kejriwal को भेजा नोटिस, वीडियो हटाने का आदेश
Nitish Kumar Health: नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ी, Patna के Medanta Hospital में भर्ती