किशोर अपराधियों का ट्रांसफर का आदेश देने पर मिली जज को धमकी, मांगी पुलिस से 24 घंटे प्रोटेक्शन

किशोर अपराधी बच्चों के ट्रासंफर का आदेश देने के बाद नाराज एक युवक ने जज को धी जान से मारने की धमकी, साथ ही कहा कि जल्द से जल्द राजस्थान छोड़ दो। जाने पूरा मामला..

Sanjay Chaturvedi | Published : May 28, 2022 10:55 AM IST / Updated: May 28 2022, 04:47 PM IST

सीकर. हमने पुलिस को किसी नेता को किसी स्टार को जान से मारने की धमकी मिलते सुना है लेकिन कभी भी किसी जज को धमकी मिलते नहीं सुना है। लेकिन राजस्थान के सीकर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला आया है जहां एक महिला जज के साथ गाली गलौच व जान से मारने की धमकी मिली है। आरोप है कि एक शख्स झुंझुनूं के बच्चों को सीकर ट्रांसफर करने के आदेश से नाराज है। जिसके चलते उसने जज को फोन कर एब्यूजिंग शब्द बोले और जान से मारने की धमकी दी। जिंदा बचे रहने के लिए राजस्थान छोड़कर बाहर चले जाने की चेतावनी भी दी। मामले में जज ने अब शहर के कोतवाली पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें उसके खिलाफ कार्रवाई के साथ 24 घंटे की पुलिस सुरक्षा की मांग भी की गई है।

ये है मामला

Latest Videos

किशोर न्याय बोर्ड की प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट रंजना ने शहर के कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया है कि उन्होंने कुछ समय पहले किशारों के संबंध में आदेश जारी किए थे। जिसके बाद गुस्साए एक शख्स ने उन्हें 26 मई को फोन किया।  जिसमें उसने झुंझुनूं के किशोर अपराधियों को सीकर भेजने के आदेश को गलत बताते हुए उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। गाली गलौच करते हुए आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। उसने कहा कि तुमने दो-चार दिन में झुंझुनूं के बच्चों को सीकर भेजने के जो आदेश किए हैं, ये गलत किया है। इसके लिए वह उन्हें जान से मार देगा। मजिस्ट्रेट ने बताया कि धमकी देने वाला शख्स जान से मारने की धमकी को बार बार दोहरा रहा था। साथ ही ये भी वार्निंग दी है कि जिंदा रहना है तो राजस्थान से बाहर चले जाना। 


पूर्व मजिस्ट्रेट समझकर दी धमकी, मांगी सुरक्षा

रिपोर्ट में प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट ने बताया कि आरोपी ने धमकी पूर्व मजिस्ट्रेट के भरोसे दी है। उन्होने कहा कि शायद आरोपी को पता नहीं है कि पुराने जज की जगह कोई नया जज आ गया है। उन्होंने बताया कि उनसे पहले पद पर उदय सिंह अलोरिया थे। जिनका चित्तोडगढ़़ तबादला हुआ है। पर आरोपी अब भी उन्हें ही मजिस्ट्रेट समझकर उनके नाम से उन्हें धमकी दे रहा था।

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध