
सीकर (राजस्थान). अवैध संबंधों के कई मामलों में आपने देखा ,सुना,पढा होगा कि पति ने या पत्नी ने अवैध संबंधों के चलते हैं एक दूसरे की हत्या करा दी । राजस्थान के सीकर जिले का जो मामला सामने आया है वह इस घटनाक्रम से कहीं आगे है। इस घटनाक्रम के बाद अब पुलिस के साथ-साथ पूरे जिले के लोग हैरान परेशान है। सात दिन के अंदर दो मौतें हुई हैं । एक महिला के पति की और दूसरी महिला के मौसेरे देवर की। यह पूरी घटना सीकर जिले के खंडेला क्षेत्र की है।
पति के जाते ही देवर करता था एंट्री
पुलिस ने बताया कि मुकेश नाम के एक युवक की लाश 14 घंटे की मेहनत के बाद कुएं से निकाली गई। मुकेश बल्लू वाली ढाणी तन सुजाता गांव का रहने वाला था। उसकी शादी 10 साल पहले संतोष नाम की महिला से हुई थी । मुकेश मजदूरी करता था । जब मुकेश मजदूरी करने जाता था तो संतोष अपने चचेरे देवर महिपाल के साथ रंगरेलियां मनाती थी। इसकी जानकारी कुछ समय पहले मुकेश को लग गई तो मुकेश ने संतोष की पिटाई कर दी ।
पहले पिलाई शराब फिर दे दिया मौत का धक्का
इसी पिटाई से नाराज संतोष ने अपने सास-ससुर के सामने मुकेश को जान से मारने तक की धमकी दे डाली । 8 दिन पहले अचानक मुकेश घर से गायब हो गया। किसी ने पुलिस को बताया कि वह आखरी बार महिपाल और अपने मौसेरे भाई रंजीत के साथ देखा गया है। पुलिस ने अगले ही दिन महिपाल को हिरासत में ले लिया पता चला कि महिपाल और रंजीत ने मिलकर मुकेश को गांव के बाहर एक कुएं में फेंक दिया । उसे अपने साथ ले जाने के बाद पहले तो जमकर शराब पिलाई और फिर मारपीट करके उसको धक्का दे दिया ।
दो मौतों और एक गिरफ्तारी के बाद मच गया कोहराम
इस घटना के बाद महिपाल को गिरफ्तार कर लिया गया । उसे कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया गया। रिमांड पर ले जाने के बाद उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका साथ उसके मौसेरे भाई रंजीत ने दिया था। पुलिस रंजीत को तलाश कर ही रही थी कि रविवार देर रात रंजीत ने रींगस के नजदीक ट्रेन से कटकर जान दे दी । पुलिस ने बताया कि रंजीत छह बहनों का इकलौता भाई था । उसकी मौत के बाद से घर में बवाल मचा हुआ है। उधर इस पूरे घटनाक्रम की पटकथा लिखने वाली संतोष नाम की महिला को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अब उससे पूछताछ की तैयारी की जा रही है। परिवार में हुई दो मौतों और एक गिरफ्तारी के बाद से कोहराम मचा हुआ है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।