सीकर में टैंपो चालक ने दिखाया गजब का साहस, बाइक सवार गोलियां बरसते रहे उसने फिल्मी स्टाइल से बचाई जान

मावंडा की ढाणी जोशीवाला निवासी अशोक सैनी ने बताया कि वह सब्जी विक्रेता है। सब्जी लेने जा रहा था इस दौरान दो बाइक सवार ने उसपर गोलियों बरसानी शुरू कर दी। लेकिन उसने खुद को फिल्मी स्टाइल से बचा लिया। 

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना सदर थाना इलाके के मावंडा इलाके में मंगलवार सुबह जो हुआ वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। यहां अल सुबह टेंपो से जा रहे एक युवक का दो बाइक सवार युवकों ने हाथ में गन लेकर पीछा करना शुरू कर दिया। जिन्होंने बीच रास्ते में ही युवक पर फायरिंग कर दी। जैसे-तैसे बचते हुए युवक ने अपना टेपों तुरंत तेज गति से घुमाया और तेजी से घर की तरफ उसे दौड़ाने लगा। लेकिन, इसके बाद भी बाइक सवारों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। वे फायरिंग करते हुए उसके पीछे बाइक दौड़ाने लगे। इस दौरान एक गोली भी युवक के मुंह को छूकर निकल गई। लेकिन, इतने पर भी उसने हौंसला नहीं हारा। वह तेज गति से टैंपों को दौड़ाते हुए नजदीक एक ढाणी में घुस गया। जिसके बाद बदमाश वापस लौट गए। घटना की जानकारी पर नीमकाथाना सदर थाना पुलिस मौके पर  पहुंची। जिसने मौका मुआयना कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

सब्जी लेने जा रहा था युवक
मावंडा की ढाणी जोशीवाला निवासी अशोक सैनी ने बताया कि वह सब्जी विक्रेता है। आज सुबह पांच बजे वह दुकान की सब्जी लेने के लिए टेंपो लेकर नीमकाथाना की सब्जी मंडी के लिए रवाना हुआ था। तभी दो बाइक सवार युवकों ने उसका पीछा किया। मांकड़ी ओवर ब्रिज पर चढ़ते समय उन्होंने अचानक आकर उस पर फायरिंग कर दी। जिनसे बचने के लिए उसने तेजी से अपना टेंपो वापस घुमा लिया  और नजदीकी की ढाणी खातीवाली में घुस कर जान बचाई। इस बीच भी आरोपियों ने पीछा करते हुए उस पर दो फायर किए।  जिसकी एक गोली उसके मुंह को छू कर निकल गई। उसने बताया कि वह आरोपियों को नहीं जानता है।  उसने बड़ी मुश्किल से उसने अपनी जान बदमाशों से बचाई।

Latest Videos

जमीन विवाद का मामला
प्रारंभिक जांच में मामला जमीन विवाद का लग रहा है। अशोक का भी कहना है कि उसका जमीन को लेकर चचेरे भाई से विवाद चल रहा है। जिसे लेकर कुछ दिन पहले उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। ऐसे में वह भाड़े के बदमाशों से उस पर फायरिंग करवा सकता है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।  आरोपी पक्ष के भी सदर थाना पहुंचने की सूचना है। जिनके बीच पुलिस सुलह की कोशिश में जुटी है। जिसके चलते लिखित शिकायत के बाद भी पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है।

इसे भी पढ़ें-  राजस्थान में मानसून ने बदली करवट: 21 जिलों में अलर्ट, पूर्वी-पश्चिमी क्षेत्र में 48 घंटे में होगी भारी बारिश 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी