नए विक्षोभ से फिर भीगेगा प्रदेश, असर कम होने से कुछ ही जिलों में दिखेगा असर, बाकी में जारी रहेगा लू का कहर

नए पश्चिमी विक्षोभ के बनने से प्रदेश में फिर हो सकती है बारिश लेकिन ये पिछले विक्षोभ से कमजोर रहने के कारण कुछ ही हिस्सों को भिगाएगा। बाकी जिलों में लू के चपेट में ही रहेगे।

सीकर. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ बरसाती गतिविधियां खत्म हो गई है। गुरुवार को भी अंचल में मौसम शुष्क बना हुआ है। लेकिन, इस बीच एक नए पश्चिमी विक्षोभ से प्रदेश के फिर से भीगने की संभावना बनी है। जिसका असर शुक्रवार से देखने को मिल सकता है। इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को भरतपुर व जयपुर संभागों तो 28 व 29 मई को भरतपुर व जयपुर के अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ बरसात हो सकती है। जिसके साथ धूलभरी आंधी भी देखने को मिलेगी। हालांकि पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर इलाके इस दौरान लू की चपेट में भी रहेंगे

जिलेवार यूं रहेगा मौमस

Latest Videos

मौसम विज्ञान केंद्र के जयपुर के अनुसार मौसमी सिस्टम के अनुसार शुक्रवार को जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बरसात होने के आसार हैं।जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर और गंगानगर जिलों में इस दौरान गर्म लहर (लू) चलेगी।
 इसी तरह 28 मई को पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, झुंझुनूं, टोंक व सवाई माधोपुर जिलों में 30 से 40 किलोमीटर गति की हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, बीकानेर, चूरू, गंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में धूलभरी आंधी के साथ कहीं कहीं लू चलने की आशंका है।
इसके बाद  29 मई को फिर पूर्वी राजस्थान के  अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, टोंक व सवाई माधोपुर जिलों में 30 से 40 किलोमीटर की हवाओं सहित हल्की बरसात व पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़ व गंगानगर जिले में धूलभरी आंधी चलेगी। बाकी जगह मौसम साफ रहेगा।

कमजोर रहेगा विक्षोभ

इधर, स्काईमेट रिपोर्ट ने भी प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की भविष्यवाणी की है। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार ये विक्षोभ पिछले विक्षोभ से काफी कमजोर रहेगा। जिसका असर चुनिंदा जिलों में बूंदाबांदी तक सीमित रह सकता है। बाकी जगह मौसम साफ रहेगा। जहां तापमान में भी बढ़ोत्तरी दर्ज होगी।

इसे भी पढ़े-  राजस्थान में सुहाना मौसम : 40 से 50 किमी रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं, गरज-चमक के साथ होगी झमाझम बारिश

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025