
सीकर : राजस्थान (Rajasthan) में गर्मी का प्रकोप अब और भी भीषण होगा। आगामी दिनों में धूप और तापमान में तेजी के साथ लू झुलसाएगी। जिसकी चपेट में लगभग आधा प्रदेश होगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने इस संबंध में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में सोमवार को 10 जिले लू की चपेट में रहेंगे। इसके बाद लू की जद बढ़ते हुए 15 जिलों तक पहुंच जाएगी। इस बीच हालांकि 11 मई को एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय में जरूर सक्रिय होगा। लेकिन, वह भी बेअसर रहेगा। कम से कम 15 मई तक गर्मी आमजन को हलकान रखेगी।
यहां पड़ेगा लू का कहर
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार सोमवार को प्रदेश के 10 जिलों में लू का प्रकोप रहेगा। इनमें पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, धौलपुर व करौली तथा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर व चूरू जिले शामिल रहेंगे। इसी तरह मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, टोंक, करौली व सवाई माधोपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर और चूरु जिले में उष्ण लहर चलेगी। 11 मई को इसका प्रकोप बढ़कर पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, धौलपुर, झुंझुनंू, टोंक, करौली व सवाई माधोपुर जिले व पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर और बारां और 12 मई को प्रदेश के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, धौलपुर, झुंझुनंू, टोंक, करौली व सवाई माधोपुर, बाड़मेर , जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर व चूरु जिले तक विस्तारित होगा।
प्री-मानसूनी गतिविधि थमी
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते ही प्री मानसूनी गतिविधियां थम गई है। 11 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ जरूर सक्रीय होगा। लेकिन, उसका असर उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों तक नहीं पहुंचेगा। ऐसे में राजस्थान में वह बेअसर रहेगा। लिहाजा आगामी 15 मई तक कम से कम प्रदेश में कहीं भी बरसात के कोई आसार नहीं है।
इसे भी पढ़ें-इस गर्मी राजस्थान हाल बेहाल: आग उगल रहा सूरज, ना बिजली है ना पानी, 47 डिग्री पहुंचा पारा
इसे भी पढ़ें-राजस्थान में आग सी तपन से मचा हाहाकार: प्रचंड गर्मी के बाद भी नहीं बदला शिक्षा का शेड्यूल, सरकार का आदेश जारी
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।