
उदयपुर (राजस्थान). इंसान बिना सोचे समझे सिर्फ शक के आधार पर कुछ भी कर देता हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला राजस्थान में सामने आया है। जहां एक जीजा ने दिनदहाड़े अपनी साली की गर्दन काट मौत के घाट उतार दिया।
एक झटके में काट दी साली की गर्दन
दरअसल, यह दर्दनाक वारदात शनिवार को उदयपुर के जयसमंद इलाके में हुई है। जब नीतू मीणा जो एक शिक्षिका है वह रोज की तरह शाम करीब 4:30 पर स्कूल से घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान उसका जीजा देवा वहां आया और तलवार से बिना विवाद के किए युवती की गर्दन काट दी। इसके बाद आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया।
हत्या से दो मिनट पहले मां से हुई थी बात
बता दें कि नीतू पलूना स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है। हत्या से दो मिनट पहले ही उसने अपनी मां से कहा था-जीजा उसके आसपास घूम रहा है और घूर रहा है। उसके हाथ में कोई हथियार है, वह कुछ भी कर सकता है। बेटी की बात सुनकर कहा ठीक है, तुम जल्दी घर आ जाओ।
5 साल पहले की थी लव मैरिज...
आरोपी ने नीतू की बड़ी बहन अनामिका से पांच साल पहले लव मैरिज की थी। लेकिन पति के विवाद के कारण पत्नी दो महीने से अपने मायके में रह रही थी। आरोपी को शक था कि इस सबके पीछे उसकी साली नीतू का हाथ हैं। उसको लगने लगा था की पत्नी सिर्फ और सिर्फ नीतू के कारण वापस घर नहीं आ रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।