स्किन का ग्लो-मोटापा कम कर रहा राजस्थान का ये खास तेल, 5 और 7 स्टार होटल में बढ़ी डिमांड, 2 हजार का 1 लीटर

इन दिनों राजस्थान के जैतून तेल की मांग पूरे देश में बढ़ रही है। खासकर मुंबई-दिल्ली की फाइव और सेवन स्टार होटल में इसकी डिमांड ज्यादा है। जिसे खाने से कई बीमारियां दूर हो जाती हैं। प्रदेश के पढ़े-लिखे युवा इसकी खेती कर लाखों रुपए कमा रहे हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 26, 2022 8:58 AM IST / Updated: May 26 2022, 02:42 PM IST

झुंझुनूं (राजस्थान). खाने व दवाओं में काम लिए जाने वाले जैतून के उत्पादन में राजस्थान का झुंझुनूं जिला सुर्खियों में आ गया है। यहां गुणवत्तायुक्त जैतून की खेती के साथ उसके तेल निर्माण का कारोबार भी तेजी से बढ़ रहा है। जिसकी मांग दिल्ली व मुंबई सरीखे महानगरों में लगातार बढ़ रही है। जहां फाइव व सेवन स्टार होटल में खासतौर पर इसे ज्यादा आयात किया जा रहा है। मांग बढ़ती देख झुंझुनूं में बहुत से नए किसान भी जैतुन की खेती से जुड़ रहे हैं। जो खेती से सालाना लाखों रुपए कमा रहे हैं।

पढ़े-लिखे युवा खेती कर कमा रहे लाखों रुपए
जैतून की खेती करने वाले झुंझुनूं के झेरली गांव निवासी मुकेश मांझु ने बताया कि वह एमए व बीएड योग्यताधारी है। जिसे उसके परिजनों व दोस्तों ने सरकारी नौकरी के लिए भाग्य आजमाने की सलाह दी थी। लेकिन, उसने नवाचारी खेती की राह पकड़ी। वर्ष 2015 में उसने जैतून की चार किस्मों के 400 से ज्यादा पौधे सात बीघा जमीन में लगाए। जिनमें करीब तीन साल बाद फल आने लग गए। जिनका लूणकरणसर स्थित सरकारी रिफाइनरी में तेल निकलवाकर उसने बेचा तो खासा अच्छा मुनाफा हुआ। जिसके बाद से वह लगातार जैतून की खेती कर सालाना लाखों रुपए कमा रहा है। इसी तरफ पिलानी निवासी महेश भी जैतून की खेती से अच्छी खासी आय हासिल कर रहे हैं।

Latest Videos

2 हजार रुपए लीटर तक बिकता है ये तेल, 5 एंड 7 स्टार होटल में डिमांड
मांझु ने बताया कि जैतून के तेल की कीमत उसकी गुणवत्ता पर तय होती है। ये एक हजार से दो हजार रुपए प्रति लीटर के भाव से बिकता है। खासतौर पर मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, चंडीगढ़ व गुरुग्राम जैसे बड़े शहरों में इसे ज्यादा खरीदा जा रहा है। जहां होटल में इसकी मांग ज्यादा हो रही है। 

कई बीमारियों को खत्म करता है ये खास तेल 
खाने के साथ जैतून का तेल औषधी में भी काम आता है। वरिष्ठ आर्युवेदिक चिकित्सक मधुसूदन जोशी के अनुसार जैतून का तेल मोटापा करने के साथ  रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में उपयोगी है। इसके अलावा त्वचा व दिल के रोगों में भी ये काफी कारगर है। इसकी मालिश से हड्डियां भी मजबूत होती


 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts